आसाराम के आश्रम से मिले बच्ची के शव मामले में पीड़ित परिजनों को मिली जान से मारने की धमकी

Published : Apr 10, 2022, 05:25 PM IST
आसाराम के आश्रम से मिले बच्ची के शव मामले में पीड़ित परिजनों को मिली जान से मारने की धमकी

सार

रेप केस में खुद जेल में बंद कथा वाचक आसाराम बापू के गोंडा स्थित आश्रम से  एक युवती के शव मिलने के मामले में पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है।  

गोंडा- उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक युवती जो बीते चार दिनों से लापता थी, उसका शव जेल में बंद कथा वाचक आसाराम बापू के आश्रम में खड़ी कार में मिला है। युवती का शव इतना सड़ चुका था कि उससे भयंकर बदबू आ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  यह कार आश्रम परिसर में कई दिन से खड़ी थी।

पीड़ित परिवार को जिंदा जलाने की मिली धमकी
आसाराम के आश्रम से लड़की की लाश मिलने के बाद से शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता के पिता ने परिवार को जिंदा जलाने की धमकी की बात मीडिया को बताई है। इस पर पीड़ित के पिता ने बताया कि '21 मार्च 2022 मैनपुरी का रहने वाला आसाराम का गुर्गा राम सिंह यादव पीड़िता के पिता के ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा। पहले वो लगभग 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा। उसके बाद गुर्गे ने ट्रांसपोर्ट में घुसकर उसके पिता को पहले एक चिट्ठी दी और मुकदमे में पैरवी ना करने की धमकी देकर चला गया। चिट्ठी में पीड़िता के लिए बेहद अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही आसाराम की जमानत में पैरवी करने पर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी गई है।

धमकी भरा लेटर देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ वीडियो 

गौरतलब है कि आसाराम का गुर्गा मैनपुरी आश्रम का संचालक रह चुका है। जिसका धमकी वाला लेटर देते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पीड़िता के पिता का कहना है कि 'पुलिस को सूचना दी गई और सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराया गया। लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा के नाम पर उनको अभी तक कुछ भी नही मिला है । पीड़ित के पिता ने परिवार पर भी बड़ा खतरा बताया है।

पीड़ित पिता ने आश्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा
इस पूरे मामले मेंं आसाराम के गोंडा वाले आश्रम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इसी तरह कई लोगों की हत्याएं आश्रम में हो चुकी हैं। पीड़िता के पिता ने मामले में किसी बड़ी एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।
 


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी