
कानपुर (उत्तर प्रदेश). सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त कानून के बाद भी उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जो मामला सामने आया है वह दिल को झकझोर देने वाला है। कानपुर में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के बाद पिता पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए गया था। जब वह घर लौटा तो उसकी पीड़ित बेटी की लाश फंदे पर लटकी मिली।
पिता घर पहुंचे तो फंदे से लटकी मिली बेटी
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना कानपुर देहात के थाना राजपुर क्षेत्र की है। जहां 14 वर्षीय लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले कुछ लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित बेटी की शिकायत लेकर पिता थाने पहुंचा हुआ था। लेकिन पुलिस ने उसे बिना शिकायत लिखे डांट डपट कर भगा दिया। जब दुखी होकर अपने घर पहुंचा तो उसकी बेटी मर चुकी थी।
जिंदा में नहीं सुनी फरियाद..मौत के बाद रात में दर्ज की FIR
हैरानी की बात यह है कि पिता दिन में अपनी बेटी की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने में पहुंचा हुआ था। जहां दरोगा ने उसकी फरियाद को अनसुना करते हुए पीड़ित को भगा दिया था। लेकिन जैसे पता चला कि बच्ची की मौत हो गई है तो पुलिस ने रात में ही एफआईआर दर्ज कर ली।
मौके पर पहुंची आला अफसर
एसपी केशव चौधरी ने बताया कि मृतका की मां ने पड़ोसी और उसके लड़कों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शिकायत दर्ज होने के बाद एक लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।
पुलिस की लापरवाही से गई बच्ची की जान
परिजनों ने पुलिस भी कई तरह के आरोप लगाए हैं। पुलिस के खराब रवैया पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस की लापरवाही की वजह से एक नाबालिग लड़की की जान चली गई। अधिकारी ने कहा कि दरोगा पर भी जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।