क्लास 6 की छात्रा ने फांसी लगा दी जान, बहन बोली बदनामी के डर से हमने बंद कर लिया था मुंह


मृतका की बड़ी बहन ने खुलासा करते हुए कहा, बहन ने छेड़छाड़ से परेशान होकर खुदकुशी की। उसने मुझसे बताया था कि वैन ड्राइवर उससे छेड़छाड़ करता है। हम बदनामी के डर से चुप थे। वहीं, छोटे भाई ने कहा, मैं दीदी के साथ स्कूल में पढ़ता था। स्कूल आते जाते रोज ड्राइवर अंकल बहन को रोकते थे।

लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ में क्लास 6 की छात्रा ने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। मां ने पड़ोस में रहने वाले स्कूल वैन ड्राइवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ साथ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

क्या है पूरा मामला
मामला गोमती नगर इलाके का है। मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली यहां 13 साल की एक छात्रा मां और 3 भाई बहन के साथ गोमती नगर में किराए के मकान में रहती थी। पिता और एक भाई रायबरेली में ही रहते हैं। मां इलाके के एक बड़े स्कूल में आया का काम करती है। 12वीं में पढ़ने वाली बड़ी बहन भी पढ़ाई के साथ साथ एक कंपनी में जॉब करती है। गुरुवार को मां स्कूल और बड़ी बहन के ऑफिस जाने के बाद घर में मौजूद छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर जब मां घर लौटी तो उसने बेटी का शव फंदे से लटका देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

Latest Videos

इस वजह से छात्रा ने लगाई फांसी
मृतका की बड़ी बहन ने खुलासा करते हुए कहा, बहन ने छेड़छाड़ से परेशान होकर खुदकुशी की। उसने मुझसे बताया था कि वैन ड्राइवर उससे छेड़छाड़ करता है। हम बदनामी के डर से चुप थे। वहीं, छोटे भाई ने कहा, मैं दीदी के साथ स्कूल में पढ़ता था। स्कूल आते जाते रोज ड्राइवर अंकल बहन को रोकते थे।

पुलिस का क्या है कहना
प्रभारी निरीक्षक अमित दुबे ने बताया, छात्रा की मां ने स्कूल वैन ड्राइवर के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि छात्रा छेड़छाड़ से परेशान थी। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह