लखनऊ जेल में बंद बदमाश ने कोरियर से कारतूस भेजकर कारोबारी से मांगे 5 लाख, चिट्ठी में कई बातों का किया जिक्र

लखनऊ जेल में बंद बदमाश ने सर्राफा कारोबारी को कोरियर से कारतूस भेज कर धमकी दी कि पांच लाख दो नहीं तो जिंदा नहीं रहोगे। इसके साथ ही आरोपी ने पत्र भी भेजा है जिसमें पांच लाख रुपए की मांग के साथ कारतूस को लेकर लिखा है कि उम्मीद है इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जेल में बंद एक कैदी ने सर्राफा कारोबारी को धमकी दी है। शहर के कृष्णानगर के सर्राफा कारोबारी आर के ज्वेलर्स को बदमाश ने रंगदारी चिट्ठी भेजकर पांच लाख रुपए की मांग की है। इतना ही नहीं व्यापारी को धमकी भी दी है कि अगर पुलिस को बताया तो हत्या कर दी जाएगी। कैदी द्वारा मिली इस धमकी को लेकर कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कृष्णानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बदमाश ने लखनऊ जेल में 5 लाख रुपए मांगे
शहर के आलमबाग के रामनगर निवासी आकाश की आर के ज्वेलर्स के नाम की दुकान है। दरअसल शुक्रवार की शाम को कारोबारी को एक कोरियर के जरिए पत्र मिला। जिसमें लिखा था कि कमाते बहुत हो पर अब मुझे भी देना पड़ेगा। लखनऊ जेल में मुलाकात लगवाकर पांच लाख पहुंचाओ। पुलिस को बताने की गलती नहीं करना वरना बाकियो की तरह तुम भी मारे जाओगे। सैम्पल में कारतूस भेज रहा हूं। उम्मीद है, इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। चिट्ठी के नीचे विजय कुमार जायसवाल, लखनऊ जेल लिखा हुआ था।

Latest Videos

चिट्ठी के साथ आरोपी ने भेजा था कारतूस
लखनऊ जेल में बंद कैदी द्वारा भेजा पत्र निजी कोरियर कंपनी के जरिए आया था। साथ ही पत्र के डिब्बे में एक कारतूस भी था। जिसका जिक्र बदमाश ने अपने पत्र में भी किया है। कारोबारी को मिली धमकी के बाद कृष्णानगर थाने में शिकायत की है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सूचना मिलते ही एडीसीपी राघवेंद्र मिश्रा पूरी टीम के साथ पड़ताल करने पहुंचे। पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है। जांच में खुलासा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोबारा योगी सरकार आने के बाद अपराधियों के हौसले पस्त होने के साथ-साथ बुलंद होते जा रहे है। जेल में बंद बादमाश ने कारोबारी से लाखों रुपए की मांग रख दी।

नोएडा: मामूली बात पर मासूम बच्चे की बेरहमी से हुई पिटाई, मारपीट के बाद सोशल मीडिया पर किया वायरल

वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर खुश हुए सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर, कहा- 'सीएम योगी को दिल से धन्यवाद'

अखिलेश पर निशाना और द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के बाद राजभर को मिला रिटर्न गिफ्ट, Y श्रेणी सुरक्षा पर चर्चा जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश