सार
नोएडा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शहर की एक सोसाइटी में रहने वाले नाबालिगों ने मामूली बात पर मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसके बाद उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सोसाइटी के तीन नाबालिगों ने एक मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान तीनों नाबालिग हंसते हुए पिटाई कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले भी एक घटना हो चुकी है। जिसके बाद से इस वारदात के सामने आने के बाद निवासी काफी आक्रोशित हैं। इस तरह की घटना के बाद शुक्रवार को सोसाइटी निवासी एकत्रित होकर चेरी काउंटी पुलिस चौकी और बिसरख कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। मामले में तीनों नाबालिगों से पूछताछ की गई है।
पुलिस और बाल कल्याण समिति मामले की कर रही है जांच
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी का है। जहां तीन नाबालिगों ने मिलकर कक्षा छह के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। फिर तीनों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया। उसमें एक मासूम बच्चा सिसकता नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर तीनों नाबालिग हंसते हुए पिटाई करते दिख रहे हैं। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस और बाल कल्याण समिति मामले की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि साइकिन छीनने को लेकर विवाद की घटना हुई है।
नाबालिगों ने खाली फ्लैट में ले जाकर की मासूम की पिटाई
शहर के बिसरख कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित कक्षा छह के छात्र की मां ने कहा कि गुरुवार को सोसाइटी के एक ग्रुप पर एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें तीन नाबालिक उनके बेटे की पिटाई कर रहे थे। मारपीट में शामिल दो नाबालिग उसी सोसाइटी में रहते हैं और तीसरा दूसरी सोसाइटी में रहता है। पीड़ित छात्र के मामा ने बताया कि घटना तीन दिन पुरानी है, बच्चा सोसाइटी में नीचे गया था। इसी दौरान बैडमिंटन कोर्ट के पास उसे तीनों नाबालिग उसे पकड़कर पहली मंजिल के फ्लैट में ले गए। यहीं उन्होंने बालक की पिटाई की और खुद हंसकर वीडियो बनाते रहे।
आरोपियों ने पीटने के बाद मासूम को डराया धमकाया
पीड़ित के मामा आगे कहते है कि आरोपियों ने मासूम की पिटाई के साथ ही उसे डरा दिया। जिससे वह घर पर आकर शिकायत न कर सके। आरोपियों के डर से मासूम ने परिजनों को कुछ नहीं बताया और इस घटना के बाद से वह गुमसुम और डरा सहमा हुआ था। लेकिन जब वीडियो सामने आया तो सच का खुलासा हुआ। इतना ही नहीं पीड़ित परिजनों का यह भी आरोप है कि तीनों नाबालिगों ने इससे पहले भी कई बार अलग-अलग बच्चों की पिटाई भी की है। कुछ दिनों पहले सोसाइटी के स्वींमिंग पूल के पास बच्चों की पिटाई की थी।
सोशल मीडिया पर छाने के लिए करते ऐसी हरकत
सोसाइटी निवासियों का कहना है कि तीनों नाबालिग सोसाइटी में खेल रहे बच्चों को रोककर मारपीट करते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तीनों ने सोशल मीडिया पर छाने की चाहत में इस तरह की वीडियो बनाया है। इस मामले में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर का कहना है कि मामले में पीड़ित और तीनों आरोपी नाबालिग हैं। पूरे प्रकरण की जांच बाल कल्याण समिति को सौंपी गई है। वहीं सदस्य बाल कल्याण समिति डॉ डीपी सिंह का कहना है कि इस मामले में बिसरख पुलिस से बातचीत हुई है। तीनों बालकों से बातचीत की जा रही है। परिजनों से भी बातचीत की जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर खुश हुए सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर, कहा- 'सीएम योगी को दिल से धन्यवाद'