स्कूटी सवार युवक पर देर रात बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी लखनऊ पुलिस

Published : Nov 22, 2022, 10:18 AM IST
स्कूटी सवार युवक पर देर रात बदमाशों ने बरसाई गोलियां, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी लखनऊ पुलिस

सार

लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहिद नाम के युवक पर देर रात बदमाशों ने गोलियां बरसाईं। गंभीर हालत में शाहिद को लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। 

लखनऊ: इंदिरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात पिकनिक स्पॉट रोड पर स्कूटी सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक शाहिद खून से लथपथ होकर पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया। हालत नाजुक होने के चलते शाहिद को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। शुरुआती पड़ताल में रंजिश के चलते गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। 

चांदन गांव से वापस आने के दौरान मारी गई गोली
प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर छत्रपाल सिंह की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शाहिद अपने परिवार के साथ जुगौली में रहता है। उसकी फर्नीचर की दुकान है और वह निजी यूट्यूब चैनल के लिए रिपोर्टिंग का काम भी करता है। सोमवार को देर रात वह किसी काम से चांदन गांव पहुंचा हुआ था। यहीं से वापस आने के दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शाहिद को अस्पताल ले जाया गया। 

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस 
इंदिरानगर थाना प्रभारी के अनुसार शाहिद को बदमाशों ने चार गोली मारी हैं। यह गोली उसके सिर, गर्दन और सीने में लगी है। मौके से शाहिद की स्कूटी भी मिली है। पुलिस के अनुसार वह अकेले ही चांदन गांव गया था। हालांकि वह किससे मिलने या किस काम के चलते चांदन गांव पहुंचा था इसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। वहीं पड़ताल के दौरान पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है। घटना के बाद शाहिद का इलाज जारी है और पुलिस खुर्रमनगर चौराहे से लेकर चांदन गांव के बीच के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे जो लोग भी है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

हरदोई: 1 करोड़ की संपत्ति बनी चाचा की मौत का कारण, अपने साथ ले जाकर भतीजे ने उतारा मौत के घाट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल