गाजीपुर में बदमाशों ने प्रधान प्रतिनिधि को मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी किया गया रेफर

गाजीपुर में प्रधान प्रतिनिधि को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है। मामले के बाद घायल को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। जहां घायल का इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले में आरोपितों की खोजबीन ने जुटी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 6:09 AM IST

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के चितावनपट्टी ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि को गोली मार दी गई। अशोक यादव को सोमवार सुबह महेवा गांव में देशी शराब की दुकाने के आगे पोखरा के बाद बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी। जिसके बाद ग्रामीणों ने अशोक यादव को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे वाराणसी रेफर किया गया। मामले को लेकर ग्रामीणों की नाराजगी भी सामने आई। उन्होंने कहा कि पुलिस तकरीबन एक घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई।

शराब की दुकाने के आगे बदमाशों ने मारी गोली  
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार गांव के ही युवक अदन यादव के साथ पूजा के लिए जा रहे थे। महेश्वेर नाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाने के दौरान ही बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। महेवा गांव के देसी शराब की दुकाने के आगे जैसे ही वह पोखरा के निकट पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो बदमाश वहां से फरार हो गए।

Latest Videos

काफी खून बहने की वजह से चिंताजनक बनी है हालत  
गोली लगने के वजह से प्रधान प्रतिनिधि का काफी खून निकल गया है। उनकी हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। गंभीर हालत के बीच उनका इलाज जारी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है जिसके बाद आरोपितों की तलाश जारी है।

पुरानी रंजिश का मामला आया सामने  
घटना के बाद से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। हालांकि काफी ज्यादा खून बह जाने के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के पीछे पुरानी चुनावी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मौजूदा कारणों की खोजबीन में जुटी हुई है। अभी तक आरोपितों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

मुख्तार अंसारी को लेकर लखनऊ रवाना हुई टीम, बेटा अब्बास रातभर जताता रहा अनहोनी होने की आशंका

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एंबुलेंस प्रकरण में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh