कोर्ट से राहत मिलते ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे फरार विधायक अब्बास अंसारी, महीनों तक नहीं खोज पाई पुलिस

Published : Oct 21, 2022, 10:35 AM IST
कोर्ट से राहत मिलते ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे फरार विधायक अब्बास अंसारी, महीनों तक नहीं खोज पाई पुलिस

सार

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद फरार विधायक अब्बास अंसारी अखिलेश यादव से मुलाकात के लिए सैफई पहुंचे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। 

इटावा: सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के बाद राहत मिलते ही सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी सैफई पहुंचे। 55 दिनों से फरार चल रहे अब्बास ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ में उनके छोटे भाई भी मौजूद थे। दोनों ही लोगों ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर शोक संवेदन व्यक्त की और मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। 

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है गिरफ्तारी पर रोक

अब्बास अंसारी के मिलने की बात भी उस समय सामने आई जब उन्होंने अखिलेश यादव के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा कि नेताजी को विनम्र श्रद्धांजलि। नेताजी ने हमेशा ही अभिभावक के रूम में हर हालात में हमारा मार्गदर्शन किया है, हमारा हाथ थामे रखा। इस दौरान अब्बास अंसारी ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से भी मुलाकात की और इसके बाद में वह वहां से चले गए। गौरतलब है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को ही चार हफ्ते की अंतरिम राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। 

महीनों तक अब्बास को खोजती रही पुलिस

ज्ञात हो कि अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की टीम ने कई जगहों पर दबिश दी थी। हालांकि पुलिस उसे खोजने में असफल रही। वहीं सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के साथ ही अब्बास अंसारी तत्काल सैफई पहुंच गए। उन्होंने वहां अखिलेश यादव से मुलाकात की। अब्बास अंसारी के सैफई जाने की जानकारी भी उस दौरान मिली जब उन्होंने खुद सोशल मीडिया से यह तस्वीरें साझा की। जाहिरतौर पर यह तस्वीरें यूपी पुलिस को मुंह चिढ़ाती हैं। हाईटेक पुलिस का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस महीनों तक जिस अब्बास अंसारी को खोजने में असफल रही वह राहत मिलते ही तत्काल सैफई पहुंचा और वापस भी आ गया और किसी को इस बारे में जानकारी ही नहीं लगी। 

25 हजार लेकर डेंगू के मरीज को चढ़ा दिया गया मौसमी का जूस, मरीज की मौत के बाद टूटी जिम्मेदारों की नींद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द