कोर्ट से राहत मिलते ही अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे फरार विधायक अब्बास अंसारी, महीनों तक नहीं खोज पाई पुलिस

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद फरार विधायक अब्बास अंसारी अखिलेश यादव से मुलाकात के लिए सैफई पहुंचे। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। 

इटावा: सुप्रीम कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने के बाद राहत मिलते ही सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी सैफई पहुंचे। 55 दिनों से फरार चल रहे अब्बास ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ में उनके छोटे भाई भी मौजूद थे। दोनों ही लोगों ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर शोक संवेदन व्यक्त की और मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। 

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई है गिरफ्तारी पर रोक

Latest Videos

अब्बास अंसारी के मिलने की बात भी उस समय सामने आई जब उन्होंने अखिलेश यादव के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा कि नेताजी को विनम्र श्रद्धांजलि। नेताजी ने हमेशा ही अभिभावक के रूम में हर हालात में हमारा मार्गदर्शन किया है, हमारा हाथ थामे रखा। इस दौरान अब्बास अंसारी ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव से भी मुलाकात की और इसके बाद में वह वहां से चले गए। गौरतलब है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को ही चार हफ्ते की अंतरिम राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। 

महीनों तक अब्बास को खोजती रही पुलिस

ज्ञात हो कि अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस की टीम ने कई जगहों पर दबिश दी थी। हालांकि पुलिस उसे खोजने में असफल रही। वहीं सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के साथ ही अब्बास अंसारी तत्काल सैफई पहुंच गए। उन्होंने वहां अखिलेश यादव से मुलाकात की। अब्बास अंसारी के सैफई जाने की जानकारी भी उस दौरान मिली जब उन्होंने खुद सोशल मीडिया से यह तस्वीरें साझा की। जाहिरतौर पर यह तस्वीरें यूपी पुलिस को मुंह चिढ़ाती हैं। हाईटेक पुलिस का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस महीनों तक जिस अब्बास अंसारी को खोजने में असफल रही वह राहत मिलते ही तत्काल सैफई पहुंचा और वापस भी आ गया और किसी को इस बारे में जानकारी ही नहीं लगी। 

25 हजार लेकर डेंगू के मरीज को चढ़ा दिया गया मौसमी का जूस, मरीज की मौत के बाद टूटी जिम्मेदारों की नींद

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde