छेड़छाड़ व थप्पड़ से आहत होकर चौथी मंजिल से कूदी थी BDS की छात्रा, क्लासमेट की गिरफ्तारी से सामने आई सच्चाई

यूपी के मेरठ में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा ने छेड़छाड़ और थप्पड़ मारे जाने से आहत होकर चोथी मंजिल से नीचे कूद गई थी। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2022 4:28 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते बुधवार को बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी। इस घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि आखिर छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। बीते गुरुवार को छात्रा वानिया के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ने इस मामले पर खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, छात्रा ने यह कदम छेड़छाड़ और थप्पड़ से आहत होकर उठाया था। इस मामले के आरोपी और छात्रा के सहपाठी सिद्धांत कुमार पंवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि छात्रा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बता दें कि स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में बीडीएस की छात्रा बुधवार को लाइब्रेरी की छत से कूद गई थी। छात्रा के रीढ़ में दो फ्रैक्चर हुए हैं। साथ ही डॉक्टर ने बताया कि उसके दिमाग में काफी क्लोटिंग है। इस दौरान छात्रा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। एसओ जानी राजेश कांबोज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वानिया के सहपाठी सिद्धांत ने उसे बदनीयत से उसको पकड़ा और छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मार दिया। 

छात्रा के होश में आने के बाद दर्ज किए जाएंगे बयान
इस बात से आहत होकर उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिता हरिद्वार के ए-22 शिवलिक नगर में रहते हैं। उनको भी मामले की सूचना दी गई है। वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि छात्रा के होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए विश्वविद्यालय से सीसीटीवी फुटेज लिए थे। जिसमें आरोपी द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ करने और थप्पड़ मारने की घटना कैद थी। 

पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि सभी तथ्यों को विवेचना में शामिल किया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। छात्रा के पिता ने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। उनकी बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा। घटना के बाद से ही छात्रा के रिश्तेदारों का अस्पताल में तांता लगा हुआ है। छात्रा के पिता ने बताया कि देर रात तक पुलिस अधिकारी सुभारती में ही मौजूद रहे। घटना के बाद छात्रा को कॉलेज के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
PM Kisan Yojna 17th Installment: Shivraj Singh Chouhan का 17वीं किस्त जारी होने से पहले बड़ा बयान
Supriya Shrinate LIVE: क्या EVM से हुई छेड़छाड़ या संसद में होगा घमासान ?
PM Modi Samman Niddhi 17th Kist: PM मोदी ने किसानों को 17वीं किस्त की Transfer
Bridge Collapsed In Bihar: बिहार के अररिया जिले में गिरा निर्माणाधीन पुल