विधायकों के शपथग्रहण को लेकर योगी बोले- सभी यूपी के समग्र विकास में अपने योगदान का लेंगे संकल्प

यूपी में विधायकों के शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर लगातार तैयारी जारी है। नव निर्वाचित विधायक सोमवार 28 मार्च को शपथ लेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी विधायक यूपी के समग्र विकास में अपने योगदान को लेकर संकल्प लेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 5:27 AM IST

लखनऊ: विधानसभा में नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सीएम योगी ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य की विधानसभा अपने नए सदस्यों के स्वागत के लिए तैयार है। यहां पर शपथ लेकर संविधान के अनुरूप उत्तर प्रदेश के समग्र विकास में अपने योगदान का संकल्प लेंगे। 

'सदन की मर्यादा का रखा जाएगा ख्याल'
इस दौरान सभी नव निर्वाचित सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी सदन की मर्यादा, परम्परा का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। इसी के साथ उत्तर प्रदेश के समग्र विकास में सभी सदस्य रुचि लेकर उसे आगे बढ़ाने का काम करेंगे। नव निर्वाचित सभी सदस्यों को उनकी जीत के लिए हार्दिक बधाई है और इस आयोजित हो रहे शपथग्रहण को लेकर उनका स्वागत भी है। 

Latest Videos

प्रोटेम स्पीकर को दिलाई गई थी शपथ 
विधायकों के शपथग्रहण को लेकर बीते दिनों राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाई थी। प्रोटेम स्पीकर के तौर पर रमापति शास्त्री ने शपथ ली थी। इसी के साथ राज्यपाल ने बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह और रामपाल शर्मा के साथ सपा के माता प्रसाद पाण्डेय को भी प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। यह सभी लोग 28 और 29 मार्च के दौरान विधानसभा सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाएंगे। 

शपथग्रहण को लेकर पहुंच रहे विधायक 
विधायक शपथग्रहण करने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं। ज्यादातर विधायकों का शपथग्रहण सोमवार 28 मार्च को ही होगा। इसके लिए बीते कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं। जिसके बाद सोमवार को विधायकों का यह शपथग्रहण कार्यक्रम शुरू हो रहा है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहां पहुंचकर मीडिया को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी नव निर्वाचित विधायकों का स्वागत करने के साथ ही अपेक्षा की कि सभी विधायक सदन की गरिमा का ख्याल रखेंगे। इसी के साथ यूपी को आगे ले जाने में सहयोग भी प्रदान करेंगे। 

मुख्तार अंसारी को लेकर लखनऊ रवाना हुई टीम, बेटा अब्बास रातभर जताता रहा अनहोनी होने की आशंका

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एंबुलेंस प्रकरण में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts