मुख्तार अंसारी को लेकर लखनऊ रवाना हुई टीम, बेटा अब्बास रातभर जताता रहा अनहोनी होने की आशंका

शत्रु संपत्ति हथियाने के मामले में लखनऊ की कोर्ट में पेशी होनी है जिसके चलते टीम उनको बांदा से लेकर लखनऊ ले कर आ रही है। इसी बीच रविवार को अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 4:36 AM IST / Updated: Mar 28 2022, 10:43 AM IST

लखनऊ: बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल से पुलिस टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। शत्रु संपत्ति हथियाने के मामले में लखनऊ की कोर्ट में पेशी होनी है जिसके चलते टीम उनको बांदा से लेकर लखनऊ ले कर आ रही है। इसी बीच रविवार को अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने किसी अनहोनी की आशंका जताई है।

सोमवार सुबह 7.30 बजे पुलिस मुख्तार को लेकर बांदा जेल से निकली है। इससे पहले रविवार रात 12 बजे से बांदा जेल में अचानक हलचल बढ़ गई थी। रात को पहले एंबुलेंस और फिर खुद DM-SP जेल पहुंचे थे। 

लखनऊ में हो सकता है इलाज
बता दें कि अब्बास अंसारी ने पिता मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर रात भर ट्वीट किया है। इस दौरान उन्होंने कई वीडियो पोस्ट की हैं जिसमें प्रशासन के ऊपर आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्तार की तबियत ठीक नहीं है, पेशी के बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया जा सकता है। 

मुख्‍तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर से सुभासपा के विधायक अब्‍बास अंसारी रविवार की पूरी रात ट्वीट करते रहे। सबसे पहले अपने ट्वीट में अब्‍बास ने लिखा- 'पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी साहब को अभी देर रात बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की तैयारी हो रही है। साज़िश के तहत मेडिकल कैंसल करवा कर और फिर आधी रात को बांदा जेल से लखनऊ ले जाने की ये कथित तैयारी बड़ी अनहोनी घटना की आशंका पैदा कर रही है।'

अब्बास ने ट्वीट में लिखी ये बात
इसके बाद अब्‍बास ने लिखा-'रात लगभग 12:30 बजे उच्च अधिकारी  बिना नंबर की इनोवा से बांदा जेल के अंदर दाखिल हुए हैं। अधिकारियों द्वारा कोई जवाब ना मिलना गंभीर शंका पैदा कर रहा है।' अपने तीसरे ट्वीट में अब्‍बास ने लिखा- 'अभी रात 1:20 सीएमओ जेल के अंदर पहुंचे हैं। अधिकारियों द्वारा कोई जवाब ना मिलना गंभीर शंका पैदा कर रहा है।' अब्‍बास ने ये सारे ट्वीट राष्‍ट्रपतिभवन, पीएमओ सहित कई यूपी पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारियों को टैग करते हुए लिखे हैं।

बता दें कि इसके पहले रविवार रात अंसारी के वकील काजी शबिउर्रहमान ने बांदा के जेल अधीक्षक को चिट्ठी लिखकर बीमारी का हवाला देते हुए उन्‍हें पेश न करने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि कोर्ट में वह उनकी तरफ से पेश होकर सारी न्‍यायिक प्रक्रिया पूरी करेंगे। 

माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ एंबुलेंस प्रकरण में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

अखिलेश यादव करेंगे सहयोगी दलों के विधायकों के साथ बैठक, चाचा शिवपाल के पहुंचने पर सस्पेंस बरकरार

Share this article
click me!