विधान परिषद चुनाव को लेकर वोटिंग शनिवार को हो चुकी है। शाम चार बजे तक 27 निर्वाचन क्षेत्रों में 95 प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो चुकी है। 739 पोलिंग बूथों पर 1,20,657 मतदाताओं ने मतदान किया।
लखनऊ: यूपी में विधान परिषद चुनाव 2022 के लिए वोटिंग शनिवार को हुई। 27 स्थानीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शाम को चार बजे तक मतदान हुआ। जिन जगहों पर मतदान हुआ वहां ज्यादातर पर भाजपा और सपा का सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। हालांकि इनके परिणाम 12 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। जिसके बाद ही यह स्थिति साफ हो पाएगी की कौन सा राजनीतिक दल इस चुनाव में बाजी मारता है।
शाम 4 बजे तक ये रहा मतदान प्रतिशत
95 प्रत्याशियों की किस्मत हुई बॉक्स में कैद
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के 27 पदों के लिए 58 जिलों में 95 प्रत्याशियों की किस्मत पर कैद हो गई है। इस दौरान एक लाख से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए 58 जनपदों में प्रेक्षकों की तैनाती भी की गई थी। वहीं शाम चार बजे तक 739 पोलिंग बूथों पर 1,20,657 मतदाताओं ने 95 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर बॉक्स में कैद कर दिया है। इसकी गणना 12 अप्रैल को होगी।
याकूब के घर पर गैर जमानती वारंट हुआ चस्पा, दिल्ली में लोकेशन मिलने के बाद और भी सक्रिय हुई टीमें