OMG : मोबाइल में विस्फोट, एक युवक की मौत-दूसरा घायल

चार्जिंग में फोन लगाकर बात करना युवकों को पड़ा महंगा। मोबाइल में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 26, 2019 1:44 PM IST / Updated: Jul 27 2019, 01:49 PM IST

आगरा: फतेहाबाद क्षेत्र के गांव छतरिया पुरा में चार्ज में मोबाइल लगाकर गाना सुनना दो युवकों को भारी पड़ गया। मोबाइल में करंट आने से एक युवक की मौत हो गई दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम छतरिया पुरा निवासी धर्मेंद्र  व नीरज, शुक्रवार दोपहर को मोबाइल को चार्ज पर लगाकर कान में लीड लगाकर गाना सुन रहे थे। गाने सुनते समय अचानक से मोबाइल में जोरदार करंट आने से धमाके के साथ मोबाइल फट गया। करंट ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। मोके पर पहुचें ग्रामीणों ने दोनों घायल युवकों को नर्सिंग होम लेकर आए जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।


इन कारणों से फटता है मोबाइल 

1. फोन फटने का सबसे सामान्य कारण हो सकता है, इसकी बैटरी का अधिक गर्म होना। अगर आप फोन को घंटों तक चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं या फिर चार्जिंग पर लगाने के बावजूद फोन पर बातें करते हैं, तो इसकी बैटरी अत्यधिक गर्म होने के साथ अतिरिक्त चार्ज हो रही है। ऐसी में मोबाइल फट सकता है।

2. गलत चार्जर का इस्तेमाल : अगर आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी लोकल चार्जर या फिर अन्य चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह आपके फोन और बैटरी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

3. अगर आप किस सस्ती बैटरी का प्रयोग कर रहे हैं, तो यह जल्दी गर्म होने एवं फूलने जैसी समस्या के कारण ब्लास्ट भी हो सकती है। इसके अलाव चार्जिंग सर्किट और इनपुर पावर में किसी भी प्रकार का फॉल्ट होता है, तब भी बैटरी अधिक गर्म होकर फट सकती है। 

4. अगर आप अपने स्मार्टफोन में स्मार्ट विंडो पर काम करते हैं, तो इससे फोन की बैटरी पर दबाव अधिक पड़ता है। इस स्थिति में इस बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 

5. स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन की बनी होने के कारण हल्की होती हैं, उंचाई से गिरने पर इनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। इस परिस्थिति में बैटरी व फोन के फटने की संभावना अधिक होती है।

 

जानिए क्यों होता है विस्फोट

 

पहचानें मोबाइल की बिगड़ती सेहत

 

बरतें यह सतर्कता


 

Share this article
click me!