उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों को ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाने नए-नए तरीके निकाल रही है। यह तरीका भी काफी कारगर साबित होगा, पुलिस को ऐसी उम्मीद है।
लखनऊ. बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना कितना खतरनाक साबित होता है, ऐसा आए-दिन खबरों में हम देखते-पढ़ते रहते हैं। हालांकि तमाम समझाइश और अलर्ट के बावजूद बड़ी संख्या में लोग ट्रैफिक रूल्स तोड़ते रहते हैं। ऐसे लोगों को ट्रैफिक रूल्स का पाठ पढ़ाने यूपी पुलिस ने सेलिब्रिटी का सहयोग लिया है।
यूपी पुलिस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक फोटो लगाया है। इस ग्राफिक्स में सबसे ऊपर लिखा है-विरुष्का का आठवां वचन। इसमें विराट और अनुष्का एक-दूसरे से क्या बोल रहे हैं, यह तो आपने पढ़ ही लिया होगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।