पहले चुराया मोबाइल, फिर करने लगा बात, अब शादी तोड़वाने को वायरल कर रहा अश्लील वीडियो

Published : Dec 18, 2019, 08:57 AM IST
पहले चुराया मोबाइल, फिर करने लगा बात, अब शादी तोड़वाने को वायरल कर रहा अश्लील वीडियो

सार

युवती कुछ माह पहले वह देवरिया गई थी। इस बीच मोबाइल किसी ने चुरा लिया। मोबाइल गायब होने के कुछ देर बाद जब  दूसरे नंबर से उस नंबर पर फोन की तो एक युवक बात करने लगा। जल्द ही मोबाइल वापस करने की बात कहने लगा।

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। एक युवती का मोबाइल पहले चुराया और उससे उसी मोबाइल के जरिये बात करने लगा। इस बीच युवती की शादी हो गई। अब युवती की शादी तोडऩे के लिए युवक दबाव बना रहा है। इसके लिए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है। इसकी शिकायत पीडि़ता ने एसपी से की तो उन्होंने मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंप दी है। हालांकि टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।

मोबाइल वापस करने के बहाने करने लगा बात
युवती का कहना है कि कुछ माह पहले वह देवरिया गई थी। इस बीच मोबाइल किसी ने चुरा लिया। मोबाइल गायब होने के कुछ देर बाद मैं जब अपने दूसरे नंबर से उस नंबर पर फोन की तो एक युवक मुझसे बात करने लगा। जल्द ही मोबाइल वापस करने की बात कहने लगा। कई बार वह मुझसे बात भी किया।

फेसबुक के जरिये कर रहा बदनाम
युवती का कहना है कि इस बीच मेरी शादी गोरखपुर हो गई। अब मुझे बदनाम करने के लिए उस मोबाइल में लोड फेसबुक के जरिये अश्लील वीडियो व अश्लील मैसेज डाल रहा है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला
सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म