सीतापुर जेल से पूछताछ के लिए बाहर आया मोहम्मद जुबैर, जानिए क्या है पुलिस का पूरा प्लान

Published : Jul 08, 2022, 01:37 PM IST
सीतापुर जेल से पूछताछ के लिए बाहर आया मोहम्मद जुबैर, जानिए क्या है पुलिस का पूरा प्लान

सार

सीतापुर जेल से आल्ट न्यूज चैनल के सह संस्थापक जुबैर को बाहर निकाला गया। उसे पूछताछ के बाद बेंगलुरु भी ले जाया जा सकता है। पुलिस उसके मोबाइल और लैपटॉप को रिकवर करने की तैयारी कर रही है। 

सीतापुर: जिला जेल में बंद आल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को शुक्रवार को जेल से बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर बेंगलुरु जाएगा। बेंगलुरु जाने से पहले जुबैर से काफी पूछताछ की जानी है। इस बीच मामले में अभियोजन के प्रयासों के बाद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा की भी बढ़ोत्तरी की गई है। मामले को लेकर पुलिस टीम लगातार पड़ताल में जुटी हुई है।

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की बढ़ाई गई धारा  
आपको बता दें कि खैराबाद बड़ी संगत के महंत बजरंगमुनि के लिए कहे गए अपशब्दों को लेकर आरोपित मोहम्मद जुबैर को गुरुवार को जेल भेजा गया। गुरुवार की सुबह ही उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम के न्यायालय में पेशी पर लाया गया था। इस बीच खैराबाद पुलिस ने उस पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं को भी बढ़ाया। इस बीच राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के पदाधिकारियों के द्वारा भी जुबैर के खिलाफ जमकर नारेबाजी का गई। मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस लगातार जुबैर से पूछताछ कर सच को सामने लाने के प्रयास में लगी हुई है। इस बीच हिंदू संगठनों के द्वारा भी लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। 

मोबाइल और लैपटॉप रिकवरी की तैयारी
मामले को लेकर शहर कोतवाल टीपी सिंह ने बताया कि जुबैर को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है। उसके मोबाइल और लैपटॉप की रिकवरी के लिए बेंगलुरु ले जाया जा सकता है। यह पूछताछ के बाद ही तय होगा। जुबैर को चार दिन पहले ही न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के न्यायालय में पेश किया गया था। वहीं इस बीच गुरुवार को जुबैर की एक मामले में जमानत याचिका खारिज कराई गई। इसके बाद सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड की मंजूरी दी गई। जुबैर की न्यायिक रिमांड को 16 जुलाई तक मंजूरी मिली है। मामले में अभियोजन के प्रयासों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भी धारा बढ़ाई गई है। 

फिरोजाबाद: वैवाहिक वर्षगांठ मनाने गए युवक की ससुराल में हुई मौत, कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का लगा आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके
वाराणसी में पिता की बेबसी : फूल से 10 साल के बेटे के शव को बीच सड़क पर रखा