
फिरोजाबाद: शादी के बाद ससुराल गए एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी की चौथी वर्षगांठ मनाने के लिए युवक को ससुराल बुलाया गया और वहां उसकी कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर देर रात उसकी हत्या कर दी गई। मामले में मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर पुलिस से जांच की मांग की है। परिवारवालों का कहना है कि मृतक उनका इकलौता बेटा था।
पहले से चल रहा था ससुरालवालों से विवाद
आपको बता दें कि थाना उत्तर क्षेत्र के सविता नगर जाहरवीर मंदिर के पीछे कोटला रोड के पास रहने वाले रामनरेश पुत्र बाबूराम एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां कार्यरत है। उनके पुत्र अनूप की शादी 7 जुलाई 2018 को हुई थी। कैलाश नगर फिरोजाबाद की रहने वाली कुसमा देवी से हुई शादी के बाद उन्हें एक तीन साल का बेटा भी है। अनूप की मौत के बाद पिता की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि बुधवार को पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। वह उस समय बाहर थे। इस बीच अनूप की पत्नी ने मायके वालों को जानकारी दी तो उन्होंने घर में घुसकर मां और बहन के साथ मारपीट की। इसके बाद सारा सामान भी बाहर फेंक दिया।
मृतक के परिजनों ने थाने में दी नामजद तहरीर
इस बीच गुरुवार को अनूप की सादी की चौथी वर्षगांठ को मनाने के लिए ससुरालवालों ने उसे फोन कर बुलाया। तहरीर के मुताबिक उसे घर पर कोल्डड्रिंक पिलाई गई। इसके बाद देर शाम उसकी तबियत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसने पिता को पेट दर्द होने और ससुरालवालों द्वारा उसे जहरीला पदार्थ देने की बात बताई। इसके बाद शुक्रवार को दूसरे अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता ने ससुर धर्मेंद्र, फतेह सिंह, रिंकू, छोटू, साली रिंकी और सास के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस की ओर से किया जा रहा है।
प्रतापगढ़: पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को छुड़ा ले गए ग्रामीण, मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।