सार

प्रतापगढ़ में पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को छुड़ा ले जाने का मामला सामने आया है। यह हमला उस दौरान हुआ जब लालगंज के कटरा जलेश्वरगंज में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। मामले में आरोपियों की तलाश जारी है।

प्रतापगढ़: जनपद में पुलिस पर हमला कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को छुड़ा ले जाने का मामला सामने आया है। महेशगंज थाना क्षेत्र के लालगंज कटरा जलेश्वरगंज में जब पुलिस युवकों को गिरफ्तार करने पहुंची तो ग्रामीणों ने धक्का मुक्की की। मामले को लेकर थाना प्रभारी की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसी के साथ टीमों का गठन कर पुलिस पर हमला करने वाले और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। 

तीनों को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने किया पुलिस पर हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशगंज पुलिस ने अवैध असलहों का धंधा करने वाले तीन लोगों को पकड़ा था। इस बीच उनके करीबी भी वहां पर पहुंच गए और पुलिस टीम पर उन्होंने हमला कर दिया। इसके बाद वह सभी को छुड़ा ले गए। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि महेशगंज थाने के एसआई हेमंत वर्मा आजाद नगर से पटना नहर पर विमलेश यादव तमंचे से पकड़ा था। जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि महेशगंज गोपाल का पुरवा के गोलू शुक्ला, जलेसरगंज लालगंज के गुड्डू मिश्रा और पूरे जनई के दिलीप पाल से तमंचा खरीदा था। उसके पास में और भी तमंचे है। 

लालगंज कोतवाली में डेढ़ दर्जन से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले की जानकारी लगते ही एसओ अनिल पांडेय भी टीम के साथ पहुंच गए। एसओ के साथ फोर्स ने लालगंज के हरनाहर तिराहे से तीन लोगों को पकड़ लिया। इसी बीच नहर तिराहे पर अफरातफरी की स्थिति बन गई और कुछ लोग पकड़े गए सभी आरोपियों को छुड़ाकर ले गए। इस बीच मामले को लेकर कोतवाली में तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा सरकारी कर्मचारियों पर हमले को लेकर दर्ज करवाया गया है। वहीं इस बीच सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार टीम बनाकर छापेमारी कर रही है। 

मेरठ: केक लेकर पहुंचा अपराधी और धूमधाम से मनाई गई दारोगा की बर्थडे पार्टी, वायरल हुई तस्वीरें