बीएचयू की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी ने छेड़छाड़ के बाद छात्रा के मित्र के साथ मारपीट भी की। फिलहाल छात्रा की शिकायत पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
अनुज तिवारी
वाराणसी: सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक छेड़खानी का मामला सामने आया है। ग्रेजुएशन की एक छात्रा के द्वारा यह छेड़खानी का आरोप लगा गया है। छात्रा ने उसके दोस्त के साथ मारपीट किए जाने की भी बात कही है। छात्रा की शिकायत पर लंका थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।
लिखित शिकायत में छात्रा ने बताया पूरी बात
पीड़िता के द्वारा बताया गया कि वही बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। बीती 21 अगस्त की शाम वह अपने दोस्त अमन के साथ कंप्यूटर सेंटर से सेंट्रल लाइब्रेरी जा रही थी। कंप्यूटर सेंटर चौराहा पर 20-25 बाइक से 60 लड़के जाते दिखे। उन्हीं में से एक बुलेट बाइक सवार हर्ष यादव हमें देख कर अश्लील इशारे करते हुए अभद्र टिप्पणी की। हमने और अमन ने इसका विरोध किया तो हर्ष, रंजीत, आनंद और एक अन्य लड़का हमारे साथ छेड़खानी करने लगे। इसके साथ ही चारों ने अमन के साथ मारपीट की और हमारा हाथ पकड़ कर खींचा। चारों का कहना था कि हम ऐसे ही करेंगे, तुम लोग क्या कर लोगे...? इसके बाद वह सभी सीर गेट की ओर जाने लगे। अमन ने घटना की जानकारी अपने दोस्त उमेश यादव को दी तो उसने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को फोन किया। इसके बाद अमन, उमेश और दो दोस्तों के साथ मैं सीर गेट पहुंची। छेड़खानी और बदसलूकी करने वाले छात्र भी वहीं खड़े थे तो उमेश यादव उनकी फोटो खींचने लगा। इस पर चारों ने उमेश यादव की जमकर पिटाई की। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह से बीच-बचाव कर हमें वहां से निकाला। मारपीट की घटना सीर गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके अलावा भी आरोपियों की फोटो पुलिस को दी गई है।
मामले की जांच में जुटी लंका पुलिस
इस संबंध में लंका थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर बीती रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। छात्रा के बयान और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
देवरिया में बारिश के पानी को लेकर हुआ डबल मर्डर, चाचा-भतीजे ने एक दूसरे की कर डाली ऐसी हालत