चपरासी के मोबाइल में मिले थे 4 क्लिप, पूछताछ में पुलिस से बोला- मैं वीडियो बनाता था मगर मिस यूज नहीं किया

यूपी के जिले मुरादाबाद में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैंने वीडियो बनाया पर मिस यूज नहीं किया। 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद के पीजी कॉलेज में महिला एसोसिएट प्रोफेसर का अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी बीच कॉलेज के प्राचार्य के छात्राओं और महिला स्टाफ को विश्वास दिलाया कि कैंपस पूरी तरह सुरक्षित है। आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने गुनाह को स्वीकार किया कि वह स्टाफ की वीडियो शूट करने के लिए टॉयलेट में मोबाइल छुपाता था पर कभी गलत प्रयोग नहीं किया।

टॉयलेट में महिला प्रोफेसर ने देखा था मोबाइल
पुलिस को आरोपी के मोबाइल से चार वीडियो मिली हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी कर्मचारी कभी तक कोई भी वीडियो शूट नहीं कर सका था। उसके फोन से जो भी वीडियो मिले हैं उसमें से कुछ आपत्तिजनक नहीं होने का दावा भी पुलिस ने किया है। इसके अलावा उसने पुलिस से कहा कि मैंने वीडियो बनाया मगर मिस यूज नहीं किया। गौरतलब है कि एसोसिएट महिला प्रोफेसर की वीडियो शूट करने का यह मामला बीते दस नवंबर को सामने आया था। कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर टॉयलेट गईं तो उन्होंने देखा कि बाल्टी के पीछे एक मोबाइल फोन छुपाकर रखा गया था। जिसका कैमरा चालू था और उसमें वीडियो शूट हो रही थी।

Latest Videos

पैटर्न लॉक की वजह से नहीं चेक हो पाया था मोबाइल 
इसके बाद महिला प्रोफेसर ने यह मोबाइल पुलिस को सौंपकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कॉलेज के ही अंशकालिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार का मोबाइल था। उसमें पैटर्न लॉक लगा था तो इस वजह से फोन की फोटो-वीडियो गैलरी चेक नहीं हो पाई थी। पुलिस ने आरोपी राजेश पुत्र सियाराम निवासी दान सहाय की मिलकर शाहरपुर तिगरी खुशहालपुर को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ कर आरोपी से फोन का पैटर्न लॉक खुलवाकर फोन चेक किया, जिसमें टॉयलेट की चार वीडियो मिली हैं। 

मेरठ में पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा, बैरिकेडिंग को जोड़ने के लिए हथकड़ी का इस्तेमाल, वायरल हुई तस्वीर

झांसी में लेखपालों ने रिश्वत लेने के लिए निकला नया तरीका, किसानों से वसूली के लिए हायर किए जा रहे है गुर्गें

युवक की सिर कूचकर हत्या, खून से लथपथ मिला अर्धनग्न शव, पहचान के लिए पुलिस ऐसा तरीका निकाल कर जांच में जुटी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh