यूपी के मुरादाबाद में पत्नी से विवाद के बाद एक शख्स ने हैरान करने वाला कदम उठाया। पति ने खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसका सेवन करने के बाद दंपती और चार बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों पति-पत्नी के झगड़े को लेकर कई मामले सामने देखने को मिले है। इसी बीच यूपी के जिले मुरादाबाद में पत्नी से विवाद के बाद एक शख्स ने हैरान कर देने वाला कदम उठाया है। उसकी इस हरकत से हर कोई दंग रह गया है। दरअसल सोमवार की रात खाना पति-पत्नी के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते पति ने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और उसके बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
शराब के लिए पैसे देने से महिला ने किया मना
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के डिलारी के ईलर गांव का है। यहां के निवासी अर्जुन कश्यप (40) ने सोमवार रात शराब पीने के लिए अपनी पत्नी शकुंतला से रुपये मांगे थे। पत्नी ने रुपये देने से इनकार कर दिया था। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद अर्जुन घर से बाहर गया और शराब पीकर घर लौटा। ऐसा बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसने खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था। खाना खाने के बाद अर्जुन, पत्नी शकुंतला (35), उसकी बेटी रानी (11), लक्ष्मी (8), किरण (3) और बेटे बेटा देवराज (6) की हालत गंभीर हो गई थी।
आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही जलालपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सभी छह सदस्यों को डिलारी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर मुरादाबाद के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि र्जुन शराब के नशे में है। जबकि अन्य सदस्यों की हालत खाना खाने से बिगड़ी है। खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला था। इस मामले में सीओ ठाकुरद्वारा ने बताया कि सभी की हालत में सुधार हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
गाजियाबाद: देर रात फोन पर किसी से बात करती थी विधवा भाभी, शक की वजह से देवर ने उठाया खौफनाक कदम