बेटी की हत्या के बाद पिता ने मां से कहा- इज्जत के लिए नीलम को पड़ा मारना, तुम उसकी मौत पर आंसू न बहाना

Published : Apr 14, 2022, 01:36 PM IST
बेटी की हत्या के बाद पिता ने मां से कहा- इज्जत के लिए नीलम को पड़ा मारना, तुम उसकी मौत पर आंसू न बहाना

सार

मुरादाबाद के भोजपुर में इज्जत की वजह से पिता-पुत्र ने नीलम की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की। पिता और उनके पुत्र को इस बात का कोई भी पछतावा नहीं है। आरोपियों का कहना है कि उन्होंने इज्जत के लिए नीलम को मौत के घाट उतारा। पुलिस के सामने उन्होंने जुर्म भी कबूल कर लिया है। 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद अंतर्गत भोजपुर में पिता-पुत्र ने इज्जत की खातिर अपनी ही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। नीलम की हत्या किए जाने के बाद आरोपी पिता और उनके पुत्र को कोई भी पछतावा नहीं है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही पिता-पुत्र बहुत आराम से घर पहुंचे। हालांकि उनके खून से सने हाथ देख मां सहम गई। वह बिना कुछ कहे ही पूरा घटनाक्रम समझ गई। 

पिता ने कहा इज्जत की वजह से मारना पड़ा
इस बीच पिता ने जोर से आवाज लगाकर कहा कि उसे इज्जत की खातिर बेटी नीलम को मारना पड़ा। तुम बेटी की मौत पर आंसू न बहाना। इसके बाद वहां से सुभाष भी बाथरूम में नहाने चला गया। कुछ देर बाद बेटा भी जब वहां पहुंचा तो नहाने के लिए चला गया। इसके बाद वह दोनों कुर्सी डाल चाय-नाश्ता करने लगे। 

मोहित ने सामने आकर किया कुबूल 
घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ ठाकुरद्वारा जब उनके आवास पर पहुंचे तो दोनों वहीं कुर्सी पर आराम से बैठे थे। इसी बीच पिता से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बेटी को क्यों मारा। इस पर वह बोला कि मैंने नहीं उन्होंने ही मारा है। हालांकि इसके बाद भाई मोहित कश्यप वहां सामने आया और बोला मैंने कत्ल किया है हमें गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

शव को भी नहीं लेने आए परिजन 
मामले के बाद पुलिस ने जब देर शाम शव को सौंपने के लिए परिजनों को बुलाया तो भी कोई नहीं आया। बेटी के शव लेने से भी स्वजनों ने इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर शव को सुपुर्द किया। पुलिस और प्रधान पति नवाब सिंह की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार करवाया गया। 

गुटखा व्यापारी छापेमारी: नकदी और जेवर देख सन्न हुए अधिकारी , बेड और गद्दों के नीचे से मिले नोटों के बंडल

जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी