मुरादाबाद: माता के दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु, हाईवे पर बस पलटने से 17 लोग हुए घायल

Published : May 15, 2022, 11:12 AM IST
मुरादाबाद: माता के दर्शन करके लौट रहे थे श्रद्धालु, हाईवे पर बस पलटने से 17 लोग हुए घायल

सार

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा हाईवे पर श्रद्धालुओ से भरी बस शनिवार की रात अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्शन करके वापस आ रहे यात्री हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में 17 लोग गंभीर रूप से घायल है। इनमें से भी नौ लोग गंभीर हालत है।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ठाकुरद्वारा हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस शनिवार की देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से हादसे में 17 श्रद्धालु घायल हुए हैं। इनमें से नौ की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तराखंड के गिरजा देवी मंदिर से लौट रही थी। देर रात वापस लौट रहे यात्री ठाकुरद्वारा हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 60 श्रद्धालु सवार थे। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

उत्तराखंड के गिरजा देवी से लौट रही थी बस
मुरादाबाद के दौलत बाग थाना नागफनी से एक बस श्रद्धालुओं ने बुकिंग कर उत्तराखंड के रामनगर मंडी स्थित गिरजा देवी के लिए गए थे। वहां से लौटते हुए देर रात लगभग आठ बजे के करीब ठाकुरद्वारा हाईवे पर फौलादपुर के पास श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसमें कुल 60 लोग सवार थे, जिसमें से करीब 17 लोग घायल हो गए। इनमें से भी नौ लोग गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को जेसीबी के द्वारा सीधा कराया और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएससी ठाकुरद्वारा व जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

हाईवे में हुए हादसे पर इतने लोग हुए घायल
सड़क दुर्घटना की वजह से हाईवे में कुछ समय तक जाम लगा रहा। आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन पुलिस ने धीरे-2 जाम हटवाया। जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में मनीषा, वीर कुमार, कोमल, स्नेहा, ध्रुव कुमार, नीरू, फूलवती, आशु, शिवम, सृष्टि, बॉबी, विनीता, सोनम, आशु, निशा, रविंद्र ,गौरव घायल हुए है। सभी घयालों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं ज्यादा गंभीर लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर