मुरादाबाद: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम, जानिए पूरी कुंडली

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जेल से बिजनौर जेल भेजा गया हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। गुरुवार को एडीजे प्रथम की कोर्ट में आरोपित की पेशी होनी थी। लेकिन उसने दोनों पुलिसकर्मियों को झांसा दिया और फरार हो गया। 

Pankaj Kumar | Published : May 6, 2022 6:35 AM IST / Updated: May 06 2022, 12:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिले बिजनौर जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर फहीम एटीएम पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। कांठ थाने का यह आरोपी गुरुवार को पेशी के दौरान सिपाहियों को चकमा देकर गायब हो गया। बिजनौर पुलिस हिस्ट्रीशीटर को पेशी के लिए लेकर जा रही थी लेकिन आरोपित पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचने के बाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के जिलों की पुलिस को सक्रिय कर दिया गया। वहीं एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई हैं। 

लापरवाही की वजह से हुए गिरफ्तार
हिस्ट्रीशीटर के पीछे लगाई गई टीम जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं हिस्ट्रीशीटर के साथ लगे दोनों सिपाहियों को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। बिजनौर जिले के कांठ थाना क्षेत्र की नगर पंचायत ऊमरीकलां निवासी फहीम एटीएम शातिर अपराधी है। पुलिस ने बताया कि करीब दो साल पहले उसकी लगभग 70 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की थी। 

Latest Videos

जिलों समेत राज्यों में भी दर्ज है मुकदमे
जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अलग-2 जिलों में मुकदमें दर्ज है। अपराधी लूट, डकैत, रोड होल्डअप जैसी बड़ी घटनाओं के बरेली, हापुड़, गाजियाबाद, बदायूं, नोएडा के अलावा अन्य राज्य जैसे हरियाणा के गुडगांव और उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में भी 24 मुकदमे दर्ज है। इतना ही नहीं पिछले साल कर्नाटक पुलिस ने भी उसे पकड़ने के लिए कांठ में छापेमारी की थी। पुलिस की नजरों से बचने के लिए वह अपने ठिकाने बदलता रहता है।

रिश्तेदारों से मिलने का दिया झांसा 
पुलिस के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले उसे प्रशासनिक आधार पर मुरादाबाद जेल से बिजनौर भेजा गया था। लेकिन गुरुवार को एडीजे प्रथम कोर्ट में आरोपी हिस्ट्रीशीटर की पेशी होनी थी। इसके लिए दो सिपाही उसको बिजनौर से मुरादाबाद कोर्ट लेकर आए थे। उसपर आरोप है कि पेशी के बाद आरोपित फहीम एटीएम ने अपने रिश्तेदारों से मिलने का झांसा देकर फरार हो गया। मुरादाबाद के हाशिमपुरा चौराहे पर स्थिति रिश्तेदार के घर पर उसने दोनों पुलिस कर्मियों को कमरे में बैठने के लिए कहा और खुद अंदर चला गया। पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान दोनों को उसी कमरे में बंद करके भाग गया। 

फतेहपुर में बुलडोज़र के खौफ से जान की भीख मांग रहा आरोपी, कहा-'मेरा घर मत गिराओ'

मुज़फ्फरनगर में दिखा योगी के बुलडोज़र का खौफ, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे बदमाशों ने हाथ जोड़कर खाई ये कसम

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts