Inside Report: योगी सरकार ने वाराणसी में शुरू हुआ कंप्रेस्ड बायोगैस, तरल व ठोस फर्टिलाइजर का होगा उत्पादन

Published : May 06, 2022, 11:59 AM IST
Inside Report: योगी सरकार ने वाराणसी में शुरू हुआ कंप्रेस्ड बायोगैस, तरल व ठोस फर्टिलाइजर का होगा उत्पादन

सार

काशी में योगी सरकार ने कंप्रेस्ड बायोगैस का उत्पादन शुरू कर दिया है। वाराणसी के शाहंशापुर में करीब सात एकड़ में बायोगैस प्लांट बनाया गया है। इसकी क्षमता 3150 किलो प्रतिदिन सीबीजी का उत्पादन करने की है। ये प्लांट गैस के साथ तरल और ठोस फर्टिलाइजर का भी उत्पदान करेगा। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वाराणसी में कंप्रेस्ड बायो  गैस का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसका सफलतापूर्वक परीक्षण भी कर लिया गया है। वाराणसी के शाहंशापुर में करीब सात एकड़ में बायोगैस प्लांट बनाया गया है। इसकी क्षमता 3150 किलो प्रतिदिन सीबीजी का उत्पादन करने की है। ये प्लांट गैस के साथ तरल और ठोस फर्टिलाइजर का भी उत्पदान करेगा। इस योजना में गोपालकों से गोबर खरीदने से उनकी आमदनी बढ़ेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा। कंप्रेस्ड बायो गैस के उत्पादन से पर्यावरण को लाभ मिलेगा। साथ ही कच्चे तेल व गैस आयात पर निर्भरता कम होगी। फॉरेन एक्सचेंज की भी बचत होगी। 

करीब सात एकड़ में बना है बायोगैस प्लांट
योगी आदित्यनाथ की सरकार वाराणसी में सीएनजी से वाहन व गंगा में मोटर बोट चलाने के साथ ही अब कंप्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन भी शुरू कर दी है। काशी में गोबर गैस प्लांट काम करना शुरू कर दिया है। इसका पहला फेज सीबीजी का उत्पादन सफलतापूर्वक काम करने लगा है। गोबर, प्रेस मड ( चीनी फैक्ट्रियों से निकलने वाला वेस्ट पदार्थ) व नेपियर घास से कंप्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन हो रहा है। 

दूसरे चरण में इस प्रकार बनेगा खाद्य
शहंशाहपुर स्थित कान्हा उपवन परिसर में ये प्लांट सात एकड़ में लगा है। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 23 करोड़ है। सीबीजी के स्थानीय उत्पादन से लोगों की जेब की बचत भी होगी और शहर भी प्रदूषण से बचेगा। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में इसके वेस्ट से जैविक खाद बनाया जाएगा। जिसमें ठोस और लिक्विड जैविक खाद बनेगा। जो ऑर्गेनिक खेती के काम आएगा। इस योजना से किसानों की आय बढ़ने के साथ ही लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। इस प्लांट के मुख्यतः लिक्विड और ठोस खाद से कई प्रकार के और खाद बनाए जाएंगे। जो अलग अलग फसल के उत्पादन में सहायक होंगे। लम्बे समय तक भूमि की उर्वरता के साथ किसानों की आय भी बढ़ेगी। प्लांट में ही किसानों के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी है। 

उद्यमी सीबीजी के इस्तेमाल से कर सकते 
यहां किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वे अपनी आय बढ़ाने के साथ ही लोगों का स्वास्थ भी ठीक रख सकेंगे। प्लांट को संचालित करने वाली अडानी टोटल गैस लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर विक्रमादित्य शिंदे ने बताया कि कंप्रेस्ड बायोगैस, एलपीजी से काफी सस्ती है। रोजाना 500 से 600 किलो एलपीजी का इस्तेमाल करने वाली औद्योगिक इकाई सीबीजी से चलाना बेहद सस्ता होगा और उद्यमी इसके इस्तेमाल से करीब 5 प्रतिशत की बचत कर सकते है। सीबीजी  से गाड़ी चलाना भी सस्ता है। सीबीजी सीएनजी की ही तरह ही प्रदूषण रहित और सस्ता ईंधन है। 

करीब 3150 किलो प्रतिदिन सीबीजी का होगा उत्पादन
विक्रमादित्य शिंदे ने बताया कि 23 करोड़ रुपये की लागत से करीब सात एकड़ बने 3150 किलो गैस उत्पादन क्षमता वाले प्लांट से प्रतिदिन जैविक खाद का भी उत्पादन होगा। इसमें 55 हजार लीटर तरल खाद और 18 हजार ठोस जैविक खाद का उत्पादन होगा। प्रतिदिन 900 क्विंटल गोबर के साथ कंप्रेस्ड की जरूरत होगी।

Inside Story: कबाड़ी जो काटने के लिए लूटते हैं गाड़ियां, रहिएगा सावधान

फतेहपुर में बुलडोज़र के खौफ से जान की भीख मांग रहा आरोपी, कहा-'मेरा घर मत गिराओ'

मुज़फ्फरनगर में दिखा योगी के बुलडोज़र का खौफ, गले में तख्ती डालकर थाने पहुंचे बदमाशों ने हाथ जोड़कर खाई ये कसम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा