दूसरों से भी संबंध बनाओ...महिला ने इनकार किया तो फोन पर आ गई कयामत

मुरादाबाद निवासी पीड़िता को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि ससुरालवाले उससे 10 लाख की मांग कर रहे थे और पति दूसरे व्यक्तियों से संबंध बनाने का दबाव उस पर बनाता था। 

मुरादाबाद: दहेज में 10 लाख रुपए की मांग न पूरी करने पर एक महिला को उसके पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद बेंगलुरु से फोन पर उसके साथ अभद्रता की और तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति पीड़िता पर दूसरे व्यक्तियों के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाता था। 

निकाह के बाद से ही दहेज के लिए किया जा रहा परेशान
यह पूरी घटना यूपी के मुरादाबाद जनपद से सामने आई है। यहां महिला ने शिकायत की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पति, सास औऱ ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। महिला का आरोप है कि पति ने उसे तीन तलाक दिया। पीड़िता ने बताया कि 22 नवंबर 2019 को बेंगलुरु निवासी आटो पार्ट्स व्यापारी के साथ उसका निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही पति, सास और ननद दहेज के लिए उसे परेशान कर रहे थे। 10 लाख रुपए की मांग उससे लगातार की जा रही थी। 

Latest Videos

फोन पर पति ने दिया तीन तलाक
पीड़िता ने बताया कि उसका पति लगातार यह दबाव बनाता था कि वह दूसरे व्यक्तियों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाए। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने किसी तरह से अपने ससुरालवालों को दी। इसके बाद स्वजन बेंगलुरु पहुंचे और उसे साथ लेकर घर आए। इसी बीच महिला को 31 अगस्त 2022 की रात उसके पति ने फोन किया। गाली-गलौज के बाद जब महिला ने फोन काट दिया तो पति ने दोबारा काल कर उसे तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला ने पुलिस ने शिकायत की। एएसपी सागर जैन ने जानकारी दी कि महिला की तहरीर के आधार पर पति के साथ ही सास, नदद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित अभी बेंगलुरु में हैं और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। 

वाराणसी पहुंचा एमवी राजमहल क्रूज, अंदर का नजारा देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM