PM मोदी और CM योगी का समर्थन करने पर मुरादाबाद में महिला को तीन तलाक, एक दिन पहले ही जेठ ने किया था दुष्कर्म

Published : Jul 30, 2022, 03:50 PM IST
PM मोदी और CM योगी का समर्थन करने पर मुरादाबाद में महिला को तीन तलाक, एक दिन पहले ही जेठ ने किया था दुष्कर्म

सार

मुरादाबाद में महिला को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। 

मुरादाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने पर महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। मामले में महिला के पति समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम के द्वारा जानकारी दी गई कि महिला ने अपने पति के साथ ही जेठ, ननद, सास और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है। 

जेठ ने महिला को अकेले पाकर किया दुष्कर्म
महिला की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि 7 दिसंबर 2019 को उसका निकाह कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इसके बाद 3 मार्च 2022 को जब महिला घर पर अकेली थी तो उसके जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले को लेकर जब पति से शिकायत की गई तो उसने महिला की पिटाई कर दी। घटना के अगले ही दिन 4 मार्च 2022 को परिवार के अन्य लोग भी कमरे में घुस आए। उन्होंने कहा कि तू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन करती है। इसके बाद उसे तीन तलाक दे दिया गया।  

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
मामले को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस की ओर से मामले की पड़ताल की जा रही है। इस बीच पीड़िता के पति और अन्य लोग जिनके नाम मुकदमे में दर्ज हैं उनकी खोजबीन के लिए टीम को लगाया गया है। मामले में पीड़िता का कहना है कि उसे सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसा है कि उसे न्याय अवश्य मिलेगा। इस बीच पीड़िता के मायके वाले भी उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि जो कुछ भी उनकी बेटी के साथ हुआ वह गलत है। 

पीएम मोदी भी करते हैं वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा को पसंद, जानिए कैसे 24 घंटे में रुका ट्रांसफर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल