PM मोदी और CM योगी का समर्थन करने पर मुरादाबाद में महिला को तीन तलाक, एक दिन पहले ही जेठ ने किया था दुष्कर्म

मुरादाबाद में महिला को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। 

मुरादाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने पर महिला को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। मामले में महिला के पति समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम के द्वारा जानकारी दी गई कि महिला ने अपने पति के साथ ही जेठ, ननद, सास और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले को लेकर छानबीन की जा रही है। 

जेठ ने महिला को अकेले पाकर किया दुष्कर्म
महिला की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि 7 दिसंबर 2019 को उसका निकाह कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। इसके बाद 3 मार्च 2022 को जब महिला घर पर अकेली थी तो उसके जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले को लेकर जब पति से शिकायत की गई तो उसने महिला की पिटाई कर दी। घटना के अगले ही दिन 4 मार्च 2022 को परिवार के अन्य लोग भी कमरे में घुस आए। उन्होंने कहा कि तू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का समर्थन करती है। इसके बाद उसे तीन तलाक दे दिया गया।  

Latest Videos

मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
मामले को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस की ओर से मामले की पड़ताल की जा रही है। इस बीच पीड़िता के पति और अन्य लोग जिनके नाम मुकदमे में दर्ज हैं उनकी खोजबीन के लिए टीम को लगाया गया है। मामले में पीड़िता का कहना है कि उसे सरकार और पुलिस प्रशासन पर भरोसा है कि उसे न्याय अवश्य मिलेगा। इस बीच पीड़िता के मायके वाले भी उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि जो कुछ भी उनकी बेटी के साथ हुआ वह गलत है। 

पीएम मोदी भी करते हैं वाराणसी डीएम कौशल राज शर्मा को पसंद, जानिए कैसे 24 घंटे में रुका ट्रांसफर

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts