
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने पत्नी के शव को बोरे में भरकर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच रोज विवाद हुआ करता था। इसी से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में रतूपुरा गांव में सड़क किनारे पड़े एक बोरे पर ग्रामीणों की नजर पड़ी।
बोरे में पड़ा मिला था महिला का शव
जब बोरे को खोला गया तो उसमें युवती का अर्द्धनग्न शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले की जांच करने लगी। वहीं युवती की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों में शव के फोटो भेजी गई। साथ ही आसपास के जिलों में भी अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना दी। इसी दौरान अमरोहा कोतवाली में रुखसार की गुमशुदगी दर्ज होने की बात सामने आई। जब तस्वीर से शव का मिलान कराया गया तो बोरे में बंद मिला शव अमरोहा में सराय कोहना नई बस्ती निवासी 30 वर्षीय रुखसार का निकला।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति अनवर से मामले की पूछताछ की। वहीं पुलिस द्वारा सख्ती बरतने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि हत्या उसी ने की है। बताया गया है कि अनवार अमरोहा में बेकरी चलाता है। आरोपी ने कहा कि सोमवार सुबह वह पत्नी को नीचे लेकर आया और उसके साथ संबंध बनाए। वहीं दोबारा संबंध बनाने से मना करने पर आरोपी ने पत्नी की गुस्से में हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी के शव को बोरे में भरा। फिर बोरे को बाइक पर रखकर ठाकुरद्वारा के रतूपुरा गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया। आरोपी ने बताया कि 9 साल पहले उसकी रुखसार से शादी हुई थी। दंपति की आपस में नहीं बनती थी। फिलहाल पुलिस घटना की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में लगी है।
शादी में बेटी की करवाई गई घुड़चढ़ी, पिता ने कहा 27 साल पहले हुई भूल का किया सुधार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।