इन 2 तारीख में किसी दिन योगी आदित्यनाथ ले सकते हैं CM पद की शपथ, 3 दर्जन से अधिक मंत्री, कई नए चेहरों को मौका

Published : Mar 15, 2022, 10:04 AM ISTUpdated : Mar 15, 2022, 11:03 AM IST
इन 2 तारीख में किसी दिन योगी आदित्यनाथ ले सकते हैं CM पद की शपथ, 3 दर्जन से अधिक मंत्री, कई नए चेहरों को मौका

सार

यूपी में भाजपा की नई सरकार में 3 दर्जन से अधिक मंत्री शपथ लेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान कई नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। इस दौरान क्षेत्रीय और जातीय समीकरणों को साधने का प्रयास किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि शपथग्रहण 21 या 22 मार्च को हो सकता है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा की नई सरकार में 40 से अधिक मंत्री शपथ लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्र सरकार के मंत्रियों भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। संभव है कि शपथग्रहण 21 या 22 मार्च को होगा। मंत्रिमंडल के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को साधने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान तकरीबन 2 दर्जन से अधिक मौजूदा मंत्रियों के साथ नए चेहरों को भी शामिल करने की रणनीति है। 

गौरतलब है कि कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन तक दिल्ली में रहने के बाद वापस आ गए हैं। उन्होंने पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। सूत्रों की मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल आगामी कुछ दिनों में पुनः दिल्ली जाएंगे। वहां बैठक के बाद ही नामों पर मुहर लगेगी। 

डिप्टी सीएम को लेकर शीर्ष नेतृत्व करेगा फैसला 
माना जा रहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा को लेकर शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा। वोट बैंक को साधे रखने के लिए और चुनाव की मेहनत के मद्देनजर केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाए रखा जा सकता है यह लगभग तय माना जा रहा है। 

फिर से मंत्री बन सकते हैं यह चेहरे 
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, चिकित्सा मंत्री जय प्रताप सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, एमएसएमई सिद्धार्थनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, राज्यमंत्री रहे संदीप सिंह, बदलेव सिंह औलख, मोहसिन रजा और गुलाब देवी को फिर से जगह मिल सकती है।

ये नए चेहरे हो सकते हैं शामिल 
पूर्व राज्यपाल और आगरा ग्रामीण की विधायक बेबीरानी मौर्य, ईडी के पूर्व संयुक्त निदेशक एवं सरोजनी नगर से विधायक राजेश्वर सिंह, पूर्व एडीजी और कन्नौज सदर से विधायक असीम अरुण को भी मंत्री बनाया जा सकता है। इसी के साथ माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी एके शर्मा को भी मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं सर्वाधिक मतों से जीते सुनील शर्मा, पंकज सिंह को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म , सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

लाठी-डंडों से दिनदहाड़े हमला, महिलाएं-बच्चे भी नहीं बचे, गाजीपुर से सनसनीखेज वीडियो
लखनऊ से लेकर वारणासी तक हंगामा: पुलिस हिरासत में अजय राय, बढ़ी मुश्किलें