
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश में होली (Holi 2022) के त्यौहार को लेकर लगातार तैयारी जारी है। हालांकि इस बार की होली और शब-ए-बारात एक ही दिन पड़ रहा है। इसको लेकर पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए हैं। अलीगढ़ में पुलिस ने शीशे वाली मस्जिद और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़े और पन्नी से ढकवा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे कोई भी शरारती तत्व मस्जिद पर रंग न डाल पाए।
गौरतलब है कि अलीगढ़ जिला अति संवेदनशील है। होली के दिन ही जुमा और शब-ए-बारात को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। कानून व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए सेक्टर स्कीम भी लागू कर दी गई है। इसी के साथ अतिरिक्त पीएसी और आरएएफ की मांग भी की गई है। शहर से सभी चौराहों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम देखने को मिलेंगे। वहीं इस बीच अलीगढ़ पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च और अफवाह फैलाने वालों और डीजे के गानों पर भी नजर रखी जाएगी। इस बीच पुलिस ने एहतियातन शीशे वाली मस्जिद और बाबरी मंडी की मस्जिद को कपड़ों से ढकवा दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे कोई भी शरारती तत्व मस्जिद पर रंग न डाल पाए। मामले को लेकर एसपी सिटी कुलदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पहले से ही अतिसंवेदनशील शहरों में शामिल है। वहीं होली, जुमा और शब-ए-बारात एक ही दिन होने की वजह से और भी सतर्कता बरती जा रही है। शहर में संवेदनशील जगहों के अतिरिक्त होली स्थल पर भी पुलिस की तैनाती की गई है।
इस बीच मिश्रित आबादी वाली स्थलों पर जहां होली खेली और जलाई जाएगी वहां अतिरिक्त पुलिस की तैनाती रहेगी। किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। वहीं ड्रोन से भी निगरानी जारी रखी जाएगी। पुलिस लगातार एलर्ट मोड पर है और थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्ज को अपना क्षेत्र न छोड़ने को कहा गया है।
अयोध्या में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान बम से हमला, नशे में धुत अराजक तत्वों ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।