
नोएडा (उत्तर प्रदेश). ऑनलाइन गेम (online game) की लत बच्चों पर इस कदर बुरा प्रभाव डाल रही है कि कई मासूमों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है। जहां मां ने जब बेटी को गेम खेलने से मना किया तो उसने आत्महत्या कर ली।
गेम की लत में गई 13 साल की बच्ची की जान
दरअसल, दिल दहला देने वाला यह मामला नोएडा के सेक्टर-9 से शनिवार को सामने आया है। जहां 13 वर्षीय एक लड़की को उसकी मां ने मोबाइल फोन गेम खेलने से डांटा तो उसने फांसी लगा ली। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मां ने बिलखते हुए बताई बेटी की कहानी
मामले की जांच कर रहे पुलिस अफसर मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शव की जांच के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। लड़की ने मां की डांट से दुखी होकर यह कदम उठाया है। परिजन उसे नोएडा के मेट्रो अस्पताल ले गए, लेकिन वह नहीं बच सकी। वहीं मां ने बताया कि वह अक्सर मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलती रहती थी। जब कभी उसे मना करो तो वह गुस्सा हो जाती। लेकिन मुझे क्या पता था कि इस बार वह दुनिया ही छोड़कर चली जाएगी।
यह भी पढ़ें-बहन रोती रही और 13 साल के भाई ने लगा ली फांसी, ऑनलाइन गेम बना मौत की वजह..लिखा-आईएम सॉरी मां रोना मत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।