चलने लगे शब्दबाणः अखिलेश बोले-बीजेपी ने यूपी को पीछे धकेला, योगी बोले-'अब्बाजान' से पूछिए क्या कहते थे

Published : Aug 06, 2021, 10:38 PM ISTUpdated : Aug 06, 2021, 10:40 PM IST
चलने लगे शब्दबाणः अखिलेश बोले-बीजेपी ने यूपी को पीछे धकेला, योगी बोले-'अब्बाजान' से पूछिए क्या कहते थे

सार

यूपी चुनाव अभी होने में छह महीने से अधिक समय है लेकिन अभी से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच शब्दबाण चलने लगे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच जमकर शब्दबाण चले। 

लखनऊ। यूपी चुनाव अभी होने में छह महीने से अधिक समय है लेकिन अभी से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच शब्दबाण चलने लगे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच जमकर शब्दबाण चले। एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने बीजेपी पर यूपी को पीछे धकेलने का आरोप लगाया तो दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह पर एक कमेंट करते हुए भड़ास निकाली। 

आपके अब्बाजान कहते थे अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकताः योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे लेकिन अब वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अगले तीन साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा। 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। हमने 1990 में भी कहा था कि जहां राम लला विराजमान हैं, वहीं मंदिर बनेगा। तब इन लोगों ने गोली चलवा दी थी, लेकिन अब आप देख लीजिए, मंदिर का काम शुरू हो चुका है और जल्द इसे पूरा किया जाएगा। अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे पर योगी ने चुटकी लेते हए कहा कि मैं तो हैरान हूं। उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं बोला। अब जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल दो। सपना देखने का हक सबको है।

अखिलेश ने कहा यूपी को भाजपा सरकार ने पीछे धकेल दिया

सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने यूपी को पीछे कर दिया है। दोनों सरकारों (केंद्र और यूपी) ने उत्तर प्रदेश को आखिरकार क्या दिया? यह मेनिफेस्टो नहीं बनाते हैं, मनीफेस्टो बनाते हैं। एक्सप्रेस-वे इनके नहीं हैं। इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है? समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में से समाजवादी नाम हटा दिया और एक्सप्रेस-वे अपना कर लिया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन
IIT कानपुर बना UP का स्टार्टअप पावरहाउस: 521 स्टार्टअप से नवाचार की नई पहचान