प्रग्नेंट हुई महिला प्यार में ठोंकर खाने पर ससुराल और फिर मायके पहुंची, जिन्होंने जग हंसाई होने पर उससे नाता तोड़ लिया और अपनाने से इनकार कर दिया था।
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) । जग हंसाई की डर से एक महिला ने मां की ममता को कलंकित कर दिया। अनैतिक संबंध के चलते जन्म देने के नवजात को उसकी मां ने ही फेंकने का प्रयास किया। हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों की नजर पड़ने पर वह ऐसा नहीं कर सकी, लेकिन उसके बेटे को अपनाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण नवजात को लिखा-पढ़ी के बाद चाइल्ड केयर सेंटर भेज दिया गया। यह घटना शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है।
इस तरह प्रग्नेंट होने पर अकेली हुई महिला
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता खुशी-खुशी पति से बेवफाई कर किसी अन्य युवक के साथ रहने लगी। इधर प्रेमी दगाबाज निकला और उसके प्रग्नेंट होने पर महिला का दामन छोड़ दिया।
जंग हंसाई की वजह से बनाई दूरी
प्रग्नेंट हुई महिला प्यार में ठोंकर खाने पर ससुराल और फिर मायके पहुंची, जिन्होंने जग हंसाई होने पर उससे नाता तोड़ लिया और अपनाने से इनकार कर दिया था।
इस तरह दिया नवजात को जन्म
लोगों का ताना-मेहना सुनते हुए भी वह कोख में बच्चे को पालती रही। प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां उसने नवजात (लड़के) को जन्म दिया। उसे कलेजे से लगाने को कौन कहे जन्म देने के तुरंत बाद वह बच्चे को अपने से दूर करने लगी। उसने बगल में लिटाए गए बच्चे को फेंकने की कोशिश की, लेकिन स्टाफ नर्स की नजर पड़ जाने से ऐसा नहीं कर सकी।
किसी की नहीं सुनी बात
चिकित्साकर्मियों ने समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन वह बच्चे को अपनाने से इनकार कर दी। आखिर में स्वास्थ्य कर्मियों ने नाकाम होने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी समझाया-बुझाया, लेकिन महिला ने बच्चे को अपनाने से साफ इनकार कर दी।
चाइल्ड केयर भेजा गया नवजात
पुलिस की सूचना पर जिला मुख्यालय से आए चाइल्ड केयर सेंटर के लोग आए और जरूरी लिखा-पढ़ी के बाद नवजात शिशु को साथ लेकर चले गए। वहीं, महिला ईलाज के बाद रोते हुए अपने घर चली गई।