मथुरा की छाता सीट से मौनी बाबा ने किया नामांकन, बिना बोले इस खास तरह से मांग रहे वोट

मथुरा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना का उम्मीदवार बताने वाले गांव गोहरी के मौनी बाबा बापू ने अंतिम दिन नामाकंन कर दिया है। वह पिछले साढ़े 11 साल से मौन धारण कर रखा है। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई। मथुरा जिले की छाता विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना का उम्मीदवार बताने वाले गांव गोहरी के मौनी बाबा बापू ने अंतिम दिन नामाकंन कर दिया है। बता दे कि बाबा ने पिछले साढ़े 11 वर्ष से मौन धारण कर रखा है। इसलिए वह मतदाताओं से बोलकर नहीं बल्कि इशारों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। 

आपको बता दे कि जनार्दन के शिष्य मौनी बाबा गांव के मंदिर में रहकर भगवान शिव की आराधना करते हैं। वह पिछले साढ़े 11 साल से ब्रज में रहकर मौन धारण किए हुए हैं। उनका आश्रम कोसीकला में पशुपति फैक्टरी के सामने है। भगवा धारण कर रहने वाले मौनी फलहारी बापू ने 12 वर्ष तक मौन धारण करने का व्रत ले रखा है। बाबा ने नामांकन दाखिल करते समय अधिकारियों से भी इशारों में ही बात की और अपना नामांकन दाखिल किया। 

Latest Videos

मौनी बाबा ने साथ मौजूद अन्नू अग्रवाल ने बताया कि बाबा क्षेत्र का विकास कराने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं। बापू ने इशारों में बताया कि उनके पास 55 हजार रुपये थे, जिसमें से 10 हजार रुपये नामांकन में खर्च कर दिए। बाकी बचे 45 हजार रुपयों से एफडी करा दी है। अन्नू ने बताया कि मौनी बाबा बापू 2019 में लोकसभा के लिए, 2017 में छाता विधानसभा से नामांकन किया था, लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया था। अब एक बार फिर वह चुनाव मैदान में हैं। मन में जनता की सेवा करने के बारे में आया, जिसके बाद बाबा ने राजनीति के जरिए जनता की सेवा करने का फैसला किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल