जानिए कानपुर हिंसा को फंडिंग करने वाले मुख्तार बाबा के करोड़पति बनने की कहानी

कानपुर में हिंसा को भड़काने वाले चर्चित मुख्तार बाबा की अब धीरे धीरे पोल खुल रही है। बिरयानी शॉप से करोड़पति बने मुख्तार बाबा, लेकिन अब पुलिस की गिरफ्त में है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2022 8:47 AM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर के बेकनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुचर्चित बिरियानी शॉप बाबा बिरियानी का संचालक मुख्तार बाबा के करोड़पति बनने की कहानी काफी  दिलचस्प है। लेकिन अब उसकी किस्मत भी उसके साथ नज़र नहीं आ रही है। नुपुर शर्मा के बयान के बाद हुई हिंसा मामले में बाबा जेल की हवा खा रहे है। लेकिन उन सबके बीच उनके करोड़पति बनने की कहानी भी सामने आई है।

जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि सन 1968 में बाबा बिरियानी के संचालक मुख्तार बाबा के पिता मोहम्मद इशहाक अहमद उस वक्त बने राम जानकी मंदिर के नीचे पंचर की छोटी सी दुकान लगाते थे। इसके बाद जब मुख्तार बाबा का जन्म हुआ तो उसने भी अपने पिता की दुकान में काम करना शुरू कर कर दिया था। बाबा ने कुछ समय के लिए   ब्रेड और दूध बेचने का एक छोटा सा काउंटर लगा लिया था। यह सिलसिला चल ही रहा था कि 1992 में बाबरी विध्वंस के बाद प्रदेश दंगे की आग में जल उठा और फिर उसके बाद मानो मुख्तार बाबा की किस्मत ही खुल गई। 

Latest Videos

दबंगई और चालाकी से मुख्तार बाबा बना करोड़पति
कानपुर का मुख्तार बाबा खुद को किसी माफिया से कम नहं समझता है। बाबा के करोड़पति बनने के पीछे कहीं ना कहीं चालाकी और दबंगई करने के बाद इस मुकाम पर पहुंचा है। मुख्तार बाबा ने गम्मू खां हाते में कई लोगों का घर खाली कराकर 300 वर्ग गज जगह पर अपना कब्जा जमा लिया और फिर 50-50 वर्ग गज की कटिंग कर प्लॉट बेचने का सिलसिला शुरू किया और फिर यहीं से बाबा कि किस्मत पलटी और वो बड़ा आदमी बनने की तरफ बढ़ चला। वहीं दूसरी तरफ शहर में एक समय आतंक का पर्याय बने D-2 गैंग की बिरयानी पार्टी मुख्तार बाबा की बिरयानी की दुकान में होती थी, जिसके चलते मुख्तार बाबा का कनेक्शन गैंग के सदस्यों से लेकर सरगना तक था।

हिंसा की फंडिंग करने वाले मुख्तार बाबा को किया गिरफ्तार
मसहूर बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा पर पिछले कई दिनों से पुलिस शिकंजा कसती जा रही थी, जिसके बाद मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी की पुष्टि ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्तार बाबा ने परेड हिंसा में फंडिंग की थी। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में ये भी निकलकर आया है कि हयात मुख्तार बाबा से फंड जुटाता था। वहीं, मुख्तार बाबा पहले से ही शत्रु संपत्ति मामले में जिला प्रशासन और केंद्र के अभिरक्षक कार्यालय के निशाने पर है। 

कानपुर हिंसा के लिए फंडिंग करने वाला मुख्तार बाबा गिरफ्तार, एसआईटी के रडार पर कई संदिग्ध

अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 'शब्दों में नहीं बयां हो सकती रामनगरी की खासियत'

सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा- पुलिस वोटिंग कम कराने के लिए बना रही टेरर

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।