कुश्ती के दांव को पॉलिटिक्स में आजमाने वाले पहले नेता थे मुलायम, पहली बार सीएम बनने के लिए मारा था 'चरखा दांव'

Published : Oct 10, 2022, 10:32 AM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 10:52 AM IST
कुश्ती के दांव को पॉलिटिक्स में आजमाने वाले पहले नेता थे मुलायम, पहली बार सीएम बनने के लिए मारा था 'चरखा दांव'

सार

यूपी के कद्दावर नेता जिन्हें लोग नेताजी के ही नाम से बुलाते थे, अब हमारे बीच नहीं रहे। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार थे। मुलायम सिंह यादव के निधन से देश ने एक जमीनी नेता खो दिया है।   

Mulayam Singh Yadav. मुलायम सिंह यादव का राजनैतिक सफर किसी फिल्मी कहानी से कम रोचक और रोमांचक नहीं है। अक्सर कुश्ती लड़ने के लिए स्कूल और परीक्षा तक छोड़ देने वाले मुलायम सिंह यादव पहले ऐसे नेता रहे जिन्होंने कुश्ती के दांव राजनीति में भी अपनाए। दरअसल, कुश्ती के दांव अचानक लगाए जाते जिसकी सामने वाले को भनक तक नहीं होती। ऐसा ही कुछ कारनामा मुलायम सिंह यादव ने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के लिए लगाए थे। तब उनके इस दुस्साहस और राजनैतिक तौर पर बोल्ड फैसले को चरखा दांव का नाम दिया गया था। आइए जानते हैं आखिर क्या था मुलायम का सीएम बनने के लिए चरखा दांव...

1989 की है घटना 
1980 में उत्तर प्रदेश में जनता दल की जीत हुई क्योंकि केंद्र में भी वीपी सिंह की जनता दल का ही शासन था। तब सीएम का फैसला करने के लिए मधु दंडवते, मुफ्ती मोहम्मद सईद और चिमन भाई पटेल को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर लखनऊ भेजा गया। उस वक्त चौधरी चरण सिंह के बेटे अजीत सिंह को मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव को डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय लिया गया। तभी मुलायम सिंह यादव सीएम पद के लिए अड़ गए और अपनी दावेदारी ठोंक दी। राजनीति में घमासान मच गया और दिल्ली तक इस बागी तेवर की गर्मी पहुंची। तब वीपी सिंह ने तय किया कि गुप्त वोटिंग के आधार पर सीएम का फैसला होगा। 

मुलायम ने चला चरखा दांव
यही वह वक्त था जब मुलायम सिंह ने कुश्ती के दांव वाला कौशल राजनीति में दिखाया और अजीत सिंह खेमे के 11 विधायक तोड़ लिए। एक तरफ अजीत सिंह को सीएम बनने की बधाइयां मिलनी शुरू हो चुकी थी तो दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव अपने लिए विधायकों की लाइन लगा रहे थे। फैसले का दिन आया और लखनऊ के तिलक हाल के बाहर दोनों खेमों में जबरदस्त रस्साकसी चली। असलहे लहराए गए और जमकर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच नारेबाजी भी हुई। हालांकि गुप्त वोटिंग की गई तो मुलायम सिंह यादव 5 वोटों से चुनाव जीतने में कामयाब रहे और पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए।\

यह भी पढ़ें

नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, समाजवाद के एक युग का अंत, PM मोदी ने किया tweet-एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

स्वरोजगार की दिशा में UP की बड़ी सफलता, CM युवा योजना में जौनपुर नंबर-1
योगी सरकार का ग्रीन एनर्जी की दिशा में बड़ा कदम, औरैया बना आवासीय सौर ऊर्जा की मिसाल