
लखनऊ (Uttar Pradesh) । सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। योगी सरकार ने अपर्णा को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। योगी सरकार के इस कदम के बाद से सियासी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। बता दें कि अपर्णा यादव कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों की तारीफ कर चुकी हैं।
लखनऊ से चुनाव हार गई थी अपर्णा
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। लेकिन, उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इसके बाद अब उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद सियासी गलियारे में उनकी पॉलिटिकल करियर को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
लेकर किया था मोदी सरकार समर्थन
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों की तारीफ कर चुकी हैं। सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर अपर्णा यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की राय अलग-अलग है। अपर्णा यादव ने कहा था कि मैं समाजवादी हूं और पीएम मोदी सभी के हैं। मेरा सीएए और पीएम मोदी को पूरा समर्थन है। इससे पहले भी कई बार अपर्णा यादव नरेंद्र मोदी सरकार के फैसलों की तारीफ कर चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।