यूपी चुनाव में नेता मुलायम सिंह यादव ने पहली जनसभा को किया संबोधित, कहा- समाजवादी पार्टी जो कहती वो करती है

सपा संरक्षक और मैनपुरी से सांसद मुलायम सिंह यादव इस चुनाव में पहली बार चुनावी रैली में नजर आएं। मुलायम सिंह यादव ने करहल में जनसभा को संबोधित करा। उन्होंने सत्ता में आने के बाद कई कार्यों को करने के वादे करे। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी जो कहती है वो करती है। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के अन्य चरणों के लिए सभी दल जोरो-शोरो से रैलियां करने में जुटे हुए है। सभी राजनीतिक दल के नेता अलग-अलग जाकर प्रत्याशियों के लिए वोट अपील कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश चुनाव में पहली बार समाजावदी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव नजर आएं। यह उनकी पहली चुनावी रैली है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने करहल के मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है आप सबके बीच आकर। विशाल भीड़ है यहां, इससे यह साबित हो रहा है कि जनता चाहती है कि यहां सपा की सरकार बने। नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने पुत्र अखिलेश के लिए लोगों से वोटों की अपील की। 

समाजवादी पार्टी जो कहती वो करती है 
करहल में मुलायम सिंह यादव ने जनसभा को संबोधन के दौरान कहा कि किसान, नौजवान, व्यापारी तीनों मिलकर ही देश को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं। सपा सरकार बनने के बाद किसानों की खाद की व्यवस्था, उनके फसलों को बेचने की व्यवस्था की जाएगी। खाद, बीज का इंतजाम किया जाए और उसको सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए जिससे पैदावार बड़े। पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी। 

Latest Videos

समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार, नौकरी का इंतजाम किया जाएगा क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में नौजवान है इनको रोजगार नहीं व्यापार नहीं कैसे इनका परिवार चलेगा। समाजवादी पार्टी जो कहती है वो करती है। अखिलेश को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। सपा संरक्षक ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि देश में जनता के अंदर चिंता है कि कहां जाएं, क्या करें? मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो भी वादे किए हैं उनको समाजवादी पार्टी पूरा करेगी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: रायबरेली-अमेठी नहीं, यह इलाका रहा है कांग्रेस का असली गढ़, इटावा में खोई जमीन तलाश रही पार्टी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts