किडनी-फेफड़े नहीं दे रहे मुलायम का साथ, मशीनों के सहारे चल रही नेताजी की जिंदगी

Published : Oct 06, 2022, 09:49 AM ISTUpdated : Oct 06, 2022, 09:54 AM IST
किडनी-फेफड़े नहीं दे रहे मुलायम का साथ, मशीनों के सहारे चल रही नेताजी की जिंदगी

सार

यूपी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव से जुड़ा हेल्थ अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनके फेफड़े और किडनी साथ नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर और CRRT मशीन के सपोर्ट पर रखा गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पिछले कई दिनों से उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि उनके फेफड़े और किडनी साथ नहीं दे रहे हैं। इसलिए उन्हें वेंटिलेटर और CRRT मशीन के सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआओं का भी दौर चल रहा है। नेता जी की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। वेंटिलेटर सपोर्ट पर यह उनका पांचवा दिन है।

फेफड़े-किडनी नहीं दे रहे साथ
बताया जा रहा है कि उनका ब्लड-प्रेशर भी अस्थिर है। फेफड़ों और किडनी के साथ न देने पर क्रिएटनिन लेवल शरीर में बार-बार बढ़ रहा है। इसलिए उनका अब सामान्य डायलिसिस करने के बजाय CRRT सपोर्ट पर रखा गया है। ICU में एक एडवांस मशीन लगा दी गई है। इसके जरिए मुलायम सिंह की लगातार डायलिसिस होती रहती है। इससे उनके शरीर में क्रिएटिनिन का लेवल सामान्य बनाए रखने में मदद मिलती है। इस प्रक्रिया को कन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी यानि कि CRRT कहते हैं। किडनी खराब होने की स्थिति में यह थेरेपी सामान्य डायलिसिस से ज्यादा बेहतर होती है।

मुलायम सिंह को देखने पहुंचे तमाम नेता
जहां 1 मिनट में सामान्य डायलिसिस मशीन 500 एमएल ब्लड लेती है। वहीं कन्टिन्यूअस रीनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (CRRT) मशीन से ब्लड की खपत कम होती है। सामान्य डायलिसिस 2 से 4 घण्टे में होती है। वहीं CCRT लगातार चलती रहती है। इस प्रक्रिया के जरिए किडनी रिकवरी के ज्यादा चांस होते हैं। मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह को देखने आने वाले नेताओं का तांता लगा हुआ है। वहीं सपा कार्यकर्ता भी जल्द नेता जी के ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं। बीते बुधवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अस्पताल पहुंचे थे। 

5वें दिन भी वेंटिलेटर पर मुलायम सिंह यादव, लालू यादव ने बेटे तेजस्वी के साथ जाकर लिया हालचाल, देखें तस्वीरें

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार चुनाव में जीत के बाद यूपी पर चिराग पासवान की नजर, 2027 चुनाव का ऐलान
कानपुर–लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनेगा स्टार्टअप ग्रोथ का नया इंजन, बदलेगा यूपी