परीक्षा के दौरान हुई जांच में पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान में बैठकर दे रहा था एग्जाम

काशी विद्यापीठ से संबध महाविद्यालय में गुरुवार को आयोजित BAMS द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। दूसरे के स्थान में बैठकर एग्जाम दे रहा था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को आयोजित BAMS द्वितीय वर्ष की परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय को सूचना देते हुए दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे उक्त व्यक्ति को कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।

सेंटर महाविद्यालय में था पड़ा 
इस सम्बन्ध में जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय वाराणसी से सम्बद्ध डॉ विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, भंदहा कलां कैथी, चौबेपुर वाराणसी का BAMS द्वितीय वर्ष का परीक्षा सेंटर हमारे महाविद्यालय में आया है। 

Latest Videos

संदेह होने पर की पूछताछ
प्राचार्य ने बताया कि गुरुवार को BAMS द्वितीय वर्ष के तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान कक्षा संख्या-69 में ड्यूटी के दौरान कक्ष निरीक्षक अमोद कुमार श्रीवास्तव और सुभाष सिंह द्वारा उत्तर पुस्तिका पर हस्ताक्षर करते समय और प्रवेश पत्र और पहचान पत्र के मिलान के समय संदेह होने पर प्रेवश पत्र पर अंकित नाम धर्मेंद्र कुमार यादव से पूछताछ की गयी तो वह घबरा गया। 

दूसरे के स्थान पर दे रहा परीक्षा
प्राचार्य डॉ अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ने सख्ती से की गयी पूछताछ में बताया कि उसका नाम प्रमोद कुमार निवासी दानूपुर, ज्ञानपुर, संतरविदास नगर भदोही बताया। उसने बताया कि वह BAMS द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थी धर्मेंद्र कुमार यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा है। 

बाहर सुरक्षाकर्मी को किया सुपुर्द
ऐसे में हमने उक्त व्यक्ति को परीक्षा कक्ष से बाहर निकालते हुए सुरक्षाकर्मियों के सुपुर्द कर दिया और विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और कुलपति को इस सम्बन्ध में टेलीफोनिक और पत्राचार के माध्यम से जानकारी दी है।

ललितपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरा फिर आया सामने, पुलिसकर्मियों ने महिला को बंद कमरे में दिया थर्ड डिग्री

ललितपुर: गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची किशोरी से SHO ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ मुकदमा

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट