
कानपुर. यूपी के कानपुर में बुधवार को बाईक सवार बदमाशों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष और उसके साथी की गोली मारकर हत्याकर दी। हत्या की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है। भाजपा के बूथ अध्यक्ष कपूर सिंह अपने साथी बच्चा सिंह के साथ बाईक से तारीख पर कचहरी जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने डंडों से कपूर और बच्चा पर हमला कर दिया। दोनों नहर के किनारे झाड़ियो में गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, कपूर और बच्चा पर साल 2011 में हुई विजय सिंह की हत्या का आरोप था। दोनों जमानत पर चल रहे थे।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एसएसपी अंनत देव के मुताबिक, घाटमपुर के गिरसी गांव के नहर पटरी पर दो शव मिले थे। बच्चा और कपूर दोनो रहा गांव के रहने वाले थे। पहले सूचना एक्सिडेंट की आ रही थी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गन शॉट का मामला प्रकाश में आया। परिजनों से बातचीत की जा रही है कि मृतकों के विरोधी कौन थे। संदिग्ध चार लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।