'हत्या का मामला थोड़े है 1000-500 लेकर निपटा दीजिए' दरोगा के वायरल ऑडियो ने करवाई कुशीनगर पुलिस की किरकिरी

यूपी के कुशीनगर जिले के दरोगा का लेनदेन से जुड़ी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। 

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर में दरोगा की हरकत की वजह से यूपी पुलिस पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे है। राज्य की पुलिस कटघरे में आ गई है। दरअसल जिले के विशुनपुरा थाने में तैनात दरोगा के लेनदेन से जुड़ी बातचीत का ऑडियो वायरल बुधवार की देर शाम वायरल हो गया। उस वीडियो में दरोगा और एक व्यक्ति के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर बातचीत हो रही है। इस मामले की जानकारी होने पर एसपी धवल जायसवाल ने दरोगाh को लाइन हाजिर कर जांच एएसपी को सौंपी है। 

वायरल ऑडियो में दरोगा और व्यक्ति के बीच हुई बात  
सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में दरोगा रामेश्वर यादव और एक व्यक्ति के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर बातचीत हो रही है। दूसरी तरफ से बोल रहा शख्स दरोगा से कह रहा है कि साहब बात हुई है। वह पांच सौ और एक हजार रुपए लेने को कह रहा है। समझाने पर बता रहा है कि हत्या का मामला थोड़े ही है। इस पर दरोगा ने जवाब दिया कि आराम से बात कर लीजिए। उसका काम हो जाएगा। फिर वह शख्स कहता है कि आज शाम को बात करूंगा। यह ऑडियो एक मिनट का है, जो एक महीने पहले गांव लुअठहां में आयोजित विशेष प्रार्थनासभा से जुड़े मुकदमे से नाम हटाने की बातचीत का बताया जा रहा है। 

Latest Videos

जांच रिपोर्ट मिलने के बाद होगी विभागीय कार्रवाई
रुपयों की सौदेबाजी की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जानकारी होने के बाद पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने दरोगा रामेश्वर यादव को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच रिपोर्ट मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि थानों पर किसी तरह की अनियमितता और रिश्वत लेने की शिकायत को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश पर आम जनता को न्याय दिलाने और जीरो टॉलरेंस की नीति पर शहर की पुलिस चल रही है।

नोट: इस वायरल ऑडियो की पुष्टि Asianet News हिंदी नहीं करता है। 

BHU के हिंदी विभाग की इन गलतियों से वायरल हुआ नोटिस, आप भी पढ़ें

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara