रात में इस हिंदूवादी नेता ने मनाया बर्थडे, सुबह हुई हत्या, आज एक लड़की की नौकरी लगवाने जाते नोएडा

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की दूसरी पत्नी कालिंदी का कहना है कि कट्टरपंथी लोगों ने उनके पति की हत्या की है। उन्हें भी कमलेश तिवारी की तरह धमकियां मिलती थीं। बता दें कि मूलरूप से गोरखपुर निवासी रंजीत की पहली शादी स्मृति के साथ हुई थी। कुछ समय दोनों में मनमुटाव होने पर अलग हो गए। हालांकि, दोनों के बीच तलाक होने की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
 

Ankur Shukla | Published : Feb 2, 2020 1:31 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की हत्या के बाद कई बातें सामने आ रही हैं। अब जांच में ये बात सामने आई है कि रंजीत बच्चन का एक फरवरी को जन्मदिन था। इस दौरान सरकारी आवास पर सुंदर कांड के बाद लोगों ने हवन किया था। यह कार्यक्रम देर रात तक चला था। वे आज एक लड़की की नौकरी के संबंध में नोएडा जाने वाले थे, लेकिन मॉर्निंग वॉक के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस की आठ टीमें इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड का खुलासा कर देगी।

कौन था शॉल ओढ़े चल रहा शख्स
जांच में जुटी पुलिस को आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए रंजीत अपने घर से कब निकले, यह जानकारी नहीं मिल पा रही है। ओसीआर बिल्डिंग में लगे 9 सीसीटीवी कैमरों में रणजीत बच्चन का घर से निकलने का फुटेज नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस यह नहीं तय कर पा रही है कि रंजीत बच्चन ओसीआर से ही सुबह निकले थे या फिर रात में वह कहीं और रुके थे, लेकिन वह आवास से एक किमी दूर हजरतगंज से परिवर्तन चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते में पैदल जाते देखे जा रहे हैं। उनके पीछे एक व्यक्ति शॉल ओढ़े चल रहा है। जिसे पुलिस ने संदेह के घेरे में रखकर जांच में जुटी थी।

Latest Videos

रंजीत के नाम नहीं अलॉट था आवास
जांच में ये बात सामने आई कि ओसीआर बी ब्लॉक-604 में रहने वाले रंजीत के नाम आवास अलॉट नहीं था। राज्य संपत्ति विभाग ने 30 दिसंबर, 2013 में रंजीत बच्चन की पत्नी कालिंदी के भारतीय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के नाम एक साल के लिए यह आवास अलॉट किया था। जिसके बाद इसे कभी रिन्युअल नहीं कराया गया। पुलिस मामले की जांच में आवास पर आने-जाने वालों लोगों की डिटेल खंगाल रही है। 

करीबियों से हो रही पूछताछ
पुलिस की जांच में ये भी बात सामने आई कि रंजीत आज एक लड़की की नौकरी के संबंध में नोएडा जाने वाले थे। पुलिस रंजीत के नौकरी लगाने को लेकर भी जांच कर रही है। पुलिस रंजीत के करीबी की पत्नी को भी थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें तो यह मामला करीबियों से जुड़ा है। हत्याकांड के वक्त साथ में मौजूद घायल मौसेरे भाई आदित्य श्रीवास्तव और अन्य करीबियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। 

दूसरी पत्नी ने खोला ये राज
रंजीत बच्चन की दूसरी पत्नी कालिंदी का कहना है कि कट्टरपंथी लोगों ने उनके पति की हत्या की है। उन्हें भी कमलेश तिवारी की तरह धमकियां मिलती थीं। बता दें कि मूलरूप से गोरखपुर निवासी रंजीत की पहली शादी स्मृति के साथ हुई थी। कुछ समय दोनों में मनमुटाव होने पर अलग हो गए। हालांकि, दोनों के बीच तलाक होने की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev