हत्या या हादसा: नोएडा में एक्सप्रेस-वे पर मिला युवती का शव, टायर से लाश को कुचलकर पहचान छिपाने का हुआ प्रयास

नोएडा में एक्सप्रेस वे पर एक युवती का शव मिला है। युवती की पहचान छिपाने के लिए उसकी लाश को कुचला गया। पुलिस युवती की पहचान में लगी हुई है। पुलिस का कहना है जल्द ही घटना का खुलासा होगा। 

ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवती का टायर से कुचला हुआ शव बरामद किया गया। इस शव को देखकर कोई भी विचलित हो जाएगा। मामले में हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। युवती के आसपास कोई वाहन भी नहीं मिला है। वहीं चेहरा पूरी तरह से कुचला होने के चलते उसकी पहचान भी नहीं हो सकी है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी है। घटना दादरी थाना इलाके की है और पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में लगी हुई है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा 
हालांकि पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि दुर्घटना के चलते यह मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का खुलासा हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवती की हत्या कर शव को एक्सप्रेस वे पर शव को फेंक घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है। एक्सप्रेस वे पर सुबह 7 बजे एक राहगीर ने शव को देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी। दादरी थाना क्षेत्र के प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने जानकारी दी कि लाश मुंह के बल पड़ी हुई थी। सिर का काफी हिस्सा कुचला हुआ ता और शरीर पर कई जगह रगड़ के निशान भी थे। युवती के पास कोई भी ऐसा सामान बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल हत्या और हादसा दोनों ही एंगल पर जांच पड़ताल की जा रही है। 

Latest Videos

आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच जारी
पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि जिस जगह पर यह शव पाया गया है कि वहां आसपास एक्सप्रेस वे पर कोई कट भी नहीं है। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद पड़ताल को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं पुलिस को शक है कि किसी वाहन चालक ने लाश को लाकर यहां पर फेंका है। युवती की लाश जहां पर मिली है वहां 500 मीटर की दूरी पर कैमराला गांव है। वहीं युवती की वेशभूषा देखकर यह बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि वह आसपास के गांव की है। युवती सलवार सूट पहने हुए है और जिस साइड पर उसका शव मिला है वह गाजियाबाद से पलवल की ओर सड़क जाती है। वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है। 

बीच में ही 'भारत जोड़ो यात्रा' छोड़ना चाहते थे कांग्रेस नेता, सिर्फ एक फोन कॉल के बाद बदलना पड़ा प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!