निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम मांग रहे भाजपा से टिकट, जानिए क्या है पार्टी की रणनीति 

निकाय चुनाव के लिए बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रत्याशी भाजपा से टिकट की मांग कर रहे है। पार्टी का कहना है कि क्षेत्र के हिसाब से और प्रत्याशी की लोकप्रियता के मद्देनजर पार्टी टिकट का वितरण करेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 26, 2022 6:50 AM IST

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन के बाद अब निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जारी है। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव के दौरान भाजपा में बड़ा बदलाव दिखाई दे सकता है। इस बार बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग निकाय चुनाव में भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं। 

जनता के हिसाब से प्रत्याशी उतारेगी पार्टी 
माना जा रहा है कि भाजपा निकाय चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार सकती है। दावा है कि कभी भाजपा से किनारा करने वाले अल्पसंख्यक समाज के लोग अब बड़ी संख्या में पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं। पार्टी सूत्र भी बताते हैं कि जिन जगहों पर मुस्लिम समाज का ज्यादा प्रभाव है वहां उसी समाज के प्रत्याशी को उतारने पर भी मंथन चल रहा है। ज्ञात हो कि यूपी के विभिन्न राजनीतिक दलों से बड़ी संख्या में नेताओं ने बीते दिनों किनारा कर भाजपा की सदस्यता ली थी। इसके बाद इन सभी को संतुष्ट करने के लिए और क्षेत्र के हिसाब के पार्टी टिकट का वितरण करने के मूड में है। जिसके बाद मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पार्टी जनता के मूड के हिसाब से प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी। 

Latest Videos

बड़ी संख्या में मुस्लिम कर रहे टिकट के लिए आवेदन
बिजनौर के स्योहारा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के आवेदन टिकट के लिए आ रहे हैं। अगर आवेदक दमदार हुआ तो पार्टी उस पर दांव लगाएगी। पार्टी हर सीट पर कमल खिलाने के उद्देश्य से चुनाव में आगे बढ़ती है। इसी कड़ी में निकाय चुनाव में भी पार्टी की जीत के लिए हर गली, हर नुक्कड़ पर कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया जा रहा है। इसी के साथ बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूत करने की दिशा में भी काम चल रहा है और कार्यकर्ता कड़ी मेहनत के साथ दिन रात लगे हुए हैं। 

लखनऊ: मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की हत्या कर नहर में फेंका गया शव, घटनास्थल पर नहीं मिले खून के निशान

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev