सार
लखनऊ के मोहनलालगंज में बुजुर्ग की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया। पुलिस तफ्तीश में पता लगा कि बुजुर्ग मर्चेंट नेवी से रिटायर है और वह मूलरूप से जौनपुर का रहने वाला है।
लखनऊ: मर्चेंट नेवी से रिटायर बुजुर्ग की हत्या कर शव को मोहनलालगंज के बिलहिया खेड़ा के पास नहर में फेंक दिया गया। बुधवार सुबह बुजुर्ग का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। पास मिली पर्स से शव की शिनाख्त हुई औऱ परिजनों को सूचना दी गई।
धारदार हथियार से काटी गर्दन, हाथ पर भी घाव के निशान
मोहनलालगंज पुलिस की ओर से दी गई सूचना के अनुसार बिलहिया खेड़ा के पास बुधवार सुबह एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। मृतक की गर्दन के पीछे किसी धारदार हथियार से काटा गया था। वहीं दायें हाथ पर भी धारदार हथियार के घाव थे। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर कपड़ों की तलाशी की। इसी बीच पर्स से पैनकार्ड, आधार कार्ड और कुछ फोन नंबर मिले। कागजात के आधार पर मृतक का नाम कामता प्रसाद तिवारी था और पता हरिकृष्ण रोड, चैतन्य नगर मुंबई लिखा हुआ था।
घटनास्थल पर नहीं मिले संघर्ष के निशान और खून
पुलिस ने नंबरों पर पूछताछ की तो पता लगा कि बुजुर्ग मूल रूप से रूपनगर जौनपुर का रहने वाला है। वह नौकरी के दौरान मुंबई में बस गया था और पारिवारिक कारणों से अभी सुल्तानपुर रोड गोसाईगंज में किराए पर रह रहा था। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे की ओऱ से जानकारी दी गई कि बुजुर्ग की हत्या के बाद शव को मोहनलालगंज में फेंका गया है। मौके पर किसी भी तरह के संघर्ष के निशान और खून नहीं मिला। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं इस बीच पुलिस वहां आसपास के क्षेत्रों लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल में भी जुट गई है।