पूर्व प्रधान से थप्पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने रची बड़ी साजिश, हत्या की घटना को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक व्यक्ति ने एक थप्पड़ का बदलने लेने के चक्कर में गांव के पूर्व प्रधान को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझाते हुए हत्या के आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में रोज़ सनसनीखेज घटना सामने आती है। एक खबर अब यूपी के मुज़फ्फरनगर से सामने आई है। जहां पर पिछले महीने पूर्व प्रधान की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने किया है। बता दें कि हत्या भी क्यो की गई उसका कारण ये है कि सिर्फ एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है
पिछले महीने घटित घटना का खुलासा पुलिस ने किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया की थप्पड़ का बदला लेने की नियत से उसने इस कत्ल को अंजाम दिया था।

Latest Videos

जानिए पूरा मामला
मामला फुगाना थाना क्षेत्र के परसौली बस स्टैंड का है जहां शिव मंदिर में 16 अप्रैल को फतेहपुर खेड़ी के पूर्व प्रधान कलीराम की मंदिर परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में छाजपुर गढ़ी के रहने वाले अली हसन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कत्ल में इस्तेमाल की गई छुरी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने ये भी बताया है कि मृतक कलीराम की आरोपी के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो गई थी। जिसके बाद पूर्व प्रधान कलीराम ने आरोपी को थप्पड़ मार दिया था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने मंदिर परिसर में चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है।

यूपी में बढ़ रहा क्राइम रेट
यूपी में इस वक्त क्राइम अपने चर्म पर है। जिसको लेकर सरकार भी कोई ठोस कदम उठाने की तरफ नहीं देख रही है। आये दिन मौत, रेप लूट, चोरी और डकैती की घटनाएं कापी ज्यादा बढ़ती जा रही है। जिस पर सरकाकर को कोई ना कोई एक्शन प्लान बनना पडे़गा।

लखनऊ: सरकारी स्कूल के टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मासूम का शव

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?