मुजफ्फरनगर: घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से बनवाया खाना, लाखों की डकैती डालकर हुए फरार

Published : May 22, 2022, 11:39 AM IST
मुजफ्फरनगर: घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से बनवाया खाना, लाखों की डकैती डालकर हुए फरार

सार

हथियार से लेस दर्जनों बदमाशों ने घर में धावा बोलकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

मुजफ्फरनगर: हथियारों से लेस दर्जनों बदमाशों ने घर में धावा बोलकर परिवार के सदस्यों को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। इसके बाद लाखों की डकैती देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

दर्जनों ग्रामीणों ने घर पर बोला धावा
मामला चरथावल थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव का है। यहां देर रात हथियारों से लेस होकर तकरीबन दर्जनभर बदमाशों ने फरजल नाम के एक ग्रामीण के घर धावा बोल दिया। देर रात बदमाशों ने फरजल के घर पर दस्तक दी। इस बीच वहां मौजूद बुजुर्ग महिला से बदमाशों ने कहा कि उनके लिए खाना बना दे। वह बस खाना खाकर यहां चले जाएंगे। बदमाशों ने महिला से घर में मौजूद बाकी सदस्यों की भी जानकारी ली। इसके बाद हथियारों के बल पर उन्हें बंधक बनाकर एक मकरे में बंद कर दिया। बदमाश आराम से घर खंगालते रहे और फिर 15 लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर वह फरार हो गए। 

फोर्स मामले की पड़ताल में जुटी
बंधनमुक्त होने के बाद परिवार के लोगों ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद मामले में पुलिस ने घटना की सूचना दी। डकैती की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय तुरंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र अंतर्गत क्यामपुर गांव में रात तकरीबन तीन बजे सूचना मिली की कुछ लोग घर में घुसे हुए हैं। वह कीमती सामान लेकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुटी हुई है। 

आगरा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में सामने आया बड़ा सच, इस तरह से वायरल हुआ था प्रश्नपत्र

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता

रोजगार की दिशा में योगी सरकार उठा रही बड़ा कदम, सभी परिवारों के लिए बनाया जाएगा एक कार्ड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक