मुजफ्फरनगर: घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला से बनवाया खाना, लाखों की डकैती डालकर हुए फरार

हथियार से लेस दर्जनों बदमाशों ने घर में धावा बोलकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गए। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

Gaurav Shukla | Published : May 22, 2022 6:09 AM IST

मुजफ्फरनगर: हथियारों से लेस दर्जनों बदमाशों ने घर में धावा बोलकर परिवार के सदस्यों को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। इसके बाद लाखों की डकैती देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

दर्जनों ग्रामीणों ने घर पर बोला धावा
मामला चरथावल थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव का है। यहां देर रात हथियारों से लेस होकर तकरीबन दर्जनभर बदमाशों ने फरजल नाम के एक ग्रामीण के घर धावा बोल दिया। देर रात बदमाशों ने फरजल के घर पर दस्तक दी। इस बीच वहां मौजूद बुजुर्ग महिला से बदमाशों ने कहा कि उनके लिए खाना बना दे। वह बस खाना खाकर यहां चले जाएंगे। बदमाशों ने महिला से घर में मौजूद बाकी सदस्यों की भी जानकारी ली। इसके बाद हथियारों के बल पर उन्हें बंधक बनाकर एक मकरे में बंद कर दिया। बदमाश आराम से घर खंगालते रहे और फिर 15 लाख की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर वह फरार हो गए। 

Latest Videos

फोर्स मामले की पड़ताल में जुटी
बंधनमुक्त होने के बाद परिवार के लोगों ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद मामले में पुलिस ने घटना की सूचना दी। डकैती की खबर मिलने के बाद आनन-फानन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय तुरंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल थाना क्षेत्र अंतर्गत क्यामपुर गांव में रात तकरीबन तीन बजे सूचना मिली की कुछ लोग घर में घुसे हुए हैं। वह कीमती सामान लेकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुटी हुई है। 

आगरा पेपर लीक मामले में पुलिस की जांच में सामने आया बड़ा सच, इस तरह से वायरल हुआ था प्रश्नपत्र

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता

रोजगार की दिशा में योगी सरकार उठा रही बड़ा कदम, सभी परिवारों के लिए बनाया जाएगा एक कार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts